कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी होने के बावजूद निर्णय लेने में असमर्थ : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले साल गोवा के विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है, अपने इस फैसले के ऐलान के बाद वह गोवा की तीन दिवसीय यात्रा पर गई हुई हैं जिसमे उन्होंने कई अहम बयान दिए।

Oct 30, 2021 - 21:51
January 5, 2022 - 12:11
 0
कांग्रेस सबसे पुरानी पार्टी होने के बावजूद  निर्णय लेने में असमर्थ : ममता बनर्जी
Image Source: dnaindia.com

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अगले साल गोवा के विधानसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है, जिसके चलते वे अभी गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर भी गई हुई हैं। अपनी यात्रा के अंतिम दिन ममता ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए भाजपा और कांग्रेस को खूब लताड़ा। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी होने के बावजूद भी निर्णय लेने में असमर्थ है और इसी चीज का लाभ उठाकर मोदी भविष्य में और अधिक शक्तिशाली बनेंगे। 

उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बयान दिया कि, "अभी सब कुछ नहीं कह सकती क्योंकि उन्होंने (कांग्रेस ने) राजनीति को गंभीरता से नहीं लिया। मोदी कांग्रेस के कारण और अधिक शक्तिशाली होने जा रहे हैं। यदि कोई निर्णय नहीं ले सकता है, तो देश को उसके लिए क्यों भुगतना चाहिए?"

साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर पश्चिम बंगाल का विधानसभा चुनाव टीएमसी के साथ गठबंधन में न लड़ने पर भी निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी क्षेत्रीय दलों के लिए सीटों के बंटवारे एवं संघीय ढांचे को मजबूत करने में विश्वास रखती है। 

मीडिया द्वारा यह सवाल किए जाने पर कि वे क्या चाहती है, कांग्रेस को किस तरह के फैसले लेने चाहिए, तो उन्होंने सीधे शब्दों में  स्पष्ट कर दिया कि, वे किसी और राजनीतिक पार्टी के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नही करना चाहती। उन्होंने आगे कहा कि, "मैं अपने राजनीतिक दल के बारे में कह सकती हूं और हमारी लड़ाई जारी रहेगी। हम भाजपा के आगे सिर नहीं झुकाएंगे।"