मारुति सुजुकी और टाटा भारतीय कार निर्माता कंपनी अप्रैल 2022 में करेंगी शानदार मॉडल की कारें लॉन्च

सुजुकी और टाटा साल 2022 के अप्रैल के महीने में कई  कारों को लांच करने जा रहे है। सुजुकी औए टाटा भारतीय बाजार को अभी तक  बेहतरीन प्रोडक्ट्स देते आएं है, अब यह देखना होगा कि इस बार के प्रोडक्ट  लोगों के मन में कितने हद तक जगह बना पाते हैं।

April 8, 2022 - 22:01
April 8, 2022 - 22:03
 0
मारुति सुजुकी और टाटा भारतीय कार निर्माता कंपनी अप्रैल 2022 में करेंगी शानदार मॉडल की कारें लॉन्च
मारुति सुजुकी और टाटा की आने वाली कार -फोटो : Social Media

मारुति सुजुकी और टाटा भारतीय कार निर्माता कंपनी अपनी दमदार कार प्रोडक्ट को लेकर  हमेशा  चर्चा में बने रहते है। इन्होंने भारतीय बाजार  में एक से एक कार को अब तक लांच किया है। अब सुजुकी और टाटा साल 2022 के अप्रैल के महीने में कई  कारों को लांच करने जा रहे है। सुजुकी औए टाटा भारतीय बाजार को अभी तक  बेहतरीन प्रोडक्ट्स देते आएं है, अब यह देखना होगा कि इस बार के प्रोडक्ट  लोगों के मन में कितने हद तक जगह बना पाएंगे।

कौन कौन से मॉडल की कार होंगी लांच

मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट

अर्टिगा फेसलिफ्ट जो कि 7 सीटर कार है। बहुत जल्द यह बड़े बदलाओं के साथ यह भारतीय बाजार में आने वाली है। इस नई अर्टिगा को बार-बार टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा जा रहा है और अब ये नई एमपीवी प्रोडक्शन के लिए तैयार लग रही है। नई अर्टिगा फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलावों के अलावा इसमें कोई तकनीकी बदलाव अनुमानित नहीं है. इसके साथ मौजूदा मॉडल वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है जो 105 हॉर्सपावर बनाता है। कार के साथ मुकाबले के हिसाब से आज के जमाने के फीचर्स दिए जाएंगे।

मारुति सुजुकी XL6 फेसलिफ्ट

सुजुकी की दूसरी  दमदार  कार 6-सीटर SUV XL6   है, जो कि वह लॉन्च करने वाली है । जिसका सीधा मुकाबला अब किआ कैरेंस से होगा। मारुति सुजुकी इस कार के साथ कई सारे नए फीचर्स देगी जो मुकाबले में इसे दमदार बढ़त दिलाने के लिए काफी हैं। इसके अलावा कार को नए अलॉय व्हील्स, बदले हुए बंपर्स और नया चेहरा मिल सकता है। ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी नई XL6 को 6 और 7-सीटर मॉडल में भी लॉन्च कर सकती है।

नई 2022 विटारा ब्रेजा

मारुति सुजुकी तीसरी सबसे नई विटारा ब्रेजा पर काम कर रही है जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इस कार के बाहरी हिस्से में भी काफी बदलाव किया जाएगा क्योंकि लंबे समय से विटारा ब्रेजा एक जैसी दिख रही है। सबकॉम्पैक्ट SUV मार्केट में मुकाबले को देखते हुए नई विटारा ब्रेजा का केबिन भी बदलने वाला है जहां कंपनी खूब सारे नए फीचर्स से कार को लैस करने वाली है।

2022 मारुति सुज़ुकी XL6

मारुति सुज़ुकी की चौथी कार जो कि  इस महीने के अंत तक देश में अपडेटेड XL6 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, हालांकि इसकी तारीख़ अभी तय नहीं की गई है। उम्मीद है, कि इसके लुक में कुछ बदलाव किए जाएंगे, लेकिन इस समय इसके फ़ीचर्स के बारे में कुछ कहना मुश्क़िल होगा। 2022 XL6 लोकल डीलरशिप्स पर नज़र आ चुकी है।

वहीं टाटा की बात करें तो वह कौनसी कार कर रहा है लांच

हौंडा सिटी हाइब्रिड

पिछले हफ़्ते हौंडा कार्स इंडिया ने सिटी हाइब्रिड को देश में 14 अप्रैल, 2022 में लॉन्च करने का ऐलान किया था। सिटी ई:एचईवी नाम के इस मॉडल में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स और लिथियम-आयन बैटरी के साथ 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन होगा, जो 97bhp का पावर और 127Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, दोनों इंजन्स मिलकर 108bhp का पावर और 253Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करेंगी। नई सिटी हाइब्रिड की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

टाटा इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट

इस महीने की शुरुआत में टाटा मोटर्स ने 6 अप्रैल, 2022 को पेश किए जाने वाले नए इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट को टीज़ किया था। हलांकि इस कार और इंजन की अधिक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है, ब्रैंड द्वारा साझा किए गए वीडियो में कुछ जानकारियों का ख़ुलासा हुआ था।

Amit kumar TRAINEE JOURNALIST@IIMC DELHI