असली MARVEL VS DC तो अब हो रहा है
18 मार्च को जैक स्नाइडर की Justice League रिलीज़ हो चुकी है और उसके अगले ही दिन मार्वल की सीरीज The Falcon and The Winter Soldier का पहला एपिसोड भी आ चुका है। ऐसे में दोनों के फैन्स के बीच गरमा गर्मी का माहौल है।
सुपरहीरो की दुनिया बड़ी निराली है लेकिन उससे भी निराले हैं इन सुपरहीरो के फैन्स। जब भी सुपरहीरो की बात आती है तो सबके ज़हन में दो नाम आते हैं मार्वल और डीसी। इन दोनों ही के तरफ़ से हमें एक से बढ़कर एक सुपरहीरो फिल्में देखने को मिली हैं, लेकिन जैसे जैसे इन सुपरहीरो मूवीज़ का क्रेज़ बढ़ता गया, मार्वल और डीसी के फैन्स में एक खाई भी बनती चली गई।कुछ डीसी फैन्स बैटमैन को सबसे बेहतर सुपरहीरो बताते हैं तो मार्वल फैन्स आयरन मैन को। कई बार देखने को भी मिला है कि मार्वल और डीसी फैन्स आपस में भिड़ गए हों, लेकिन इस बार वाक़ई मार्वल वर्सेस डीसी होता हुआ नज़र आ रहा है। दरअसल 18 मार्च को जैक स्नाइडर की Justice League रिलीज़ हो चुकी है और उसके अगले ही दिन मार्वल की सीरीज The Falcon and The Winter Soldier का पहला एपिसोड भी आ चुका है। ऐसे में दोनों के फैन्स के बीच गरमा गर्मी का माहौल है।
आइए जानते हैं मार्वल और डीसी की इन दोनों मूवी और सीरीज के बारे में।
The Falcon and The Winter Soldier
Avengers End Game में थैनोस की चुटकी को रिवर्स करके आयरन मैन ने दुनिया के आधे गायब लोगों को वापस ला कर थैनोस को मार तो दिया था लेकिन उसके बाद भी दुनिया में बुराई का खात्मा नहीं हुआ था। शायद यह बात स्टीव रोजर्स मतलब कैप्टन अमेरिका अच्छे से जानते थे, तभी तो कैप्टन ने थेनोस को हराने के बाद अपनी प्यारी शील्ड सेम विल्सन यानी फाल्कन को देने का फैसला किया था। लेकिन सेम ने कैप्टन अमेरिका का यह खिताब लेने से मना कर दिया था। अब मार्वल की हाल ही में आई सीरीज The Falcon and The Winter Soldier में आगे की कहानी बताई गई है। इसमें थैनोस के बाद की दुनिया में बुराई से लड़ते सेम विल्सन के साथ कैप्टन के दोस्त बकी उर्फ़ विंटर सोल्जर को दिखाया गया है, इसे आप hotstar Disney में देख सकते हैं।
नवम्बर 2017 में आई Justice League मूवी से लोगों को भारी निराशा हुई लेकिन 18 मार्च 2020 को आने वाली इसी मूवी के दूसरे वर्ज़न में ऐसी क्या ख़ास बात है कि लोग इसके लिए पागल हुए का रहे हैं।
zack snyder's justice league
2017 में आई DC यूनिवर्स की इस मूवी को निर्देशक ज़ेक स्नाइडर बना रहे थे, लेकिन बीच में उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली जिसकी वजह से उन्होंने मई 2017 में इस मूवी को छोड़ दिया था, लेकिन तब तक मूवी का 75% भाग बन चुका था। फिर इस मूवी को बनाने के लिए निर्देशक जॉस व्हेडन को ज़िम्मेदारी सौंपी गई। जॉस व्हेडन ने 2012 में आई "द एवेंजर्स" मूवी बनाई थी जो सुपरहिट रही। इस वजह से लोगों को भी उम्मीद थी कि ज़ेक स्नाइडर के जाने के बाद भी जॉस व्हेडन मूवी को संभाल लेंगे और एक बेहतरीन मूवी देखने को मिलेगी। लगभग पूरी मूवी को रीशूट किया गया। मूवी की लेंथ भी 3.5 घंटे से घटाकर 2 घंटे कर दी गई। लेकिन नवंबर 2017 में मूवी के रिलीज़ के बाद सबकी उम्मीद में पानी फिर गया। क्रिटिक्स से लेकर फैंस सभी को घोर निराशा हुई।
सुपरहीरो मूवीज़ के फैन्स बड़े निराले होते हैं। सभी फैन्स ने मिलकर यह मांग शुरू कर डाली कि ज़ेक स्नाइडर ने जो मूवी 75% बना दी थी उसे रिलीज़ किया जाय, और #ReleaseTheSnyderCut के साथ कैंपेन चला डाला। फैन्स के साथ मूवी में काम करने वाले एक्टर्स ने भी इसमें दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी और अनंतः अब जाकर 18 मार्च 2021 को यह रिलीज़ हो गई ।
क्या ख़ास है ज़ेक स्नाइडर की जस्टिस लीग में ?
ज़ेक स्नाइडर की यह मूवी 242 मिनट यानी लगभग 4 घंटे की है। पहले इसे चार हिस्सों में रिलीज़ किया जाना था लेकिन अब इसे एक ही हिस्से में रिलीज़ किया गया।
भारत में कैसे देख सकते हैं यह मूवी?
18 मार्च को यह मूवी अमेरिका में HBO MAX पर आने वाली है पर घबराइए नहीं भारत में भी आप उसी दिन इस मूवी का मज़ा उठा सकते हैं। भारत में कई सर्विसेज इस मूवी को दिखाने वाली हैं जैसे Bookmyshow stream , Apple TV, Google play, Hungama play और tata sky.
इस सभी सर्विसेज में से किसी पर भी आप मूवी को रेंट में लेकर देख सकते हैं। Bookmyshow stream पर जाकर इसे आप प्रिबुक भी कर सकते हैं और 149 में रेंट पर ले सकते हैं।