Sherdil The Pilibhit Saga: पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़

Sherdil The Pilibhit Saga: फिल्म में दिग्गज ऐक्टर पंकज त्रिपाठी के साथ - साथ सयानी गुप्ता, नीरज काबी और विश्वनाथ चटर्जी जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की डायरेक्शन की बात करें तो फिल्म को सृजित मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है, वहीं फिल्म को भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

June 4, 2022 - 18:47
June 4, 2022 - 19:43
 0
Sherdil The Pilibhit Saga: पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़
Sherdil The Pilibhit Saga

ऐक्टर पंकज त्रिपाठी की जबरदस्त एक्टिंग ने लाखो लोगों को उनका फैन बना दिया है। फिल्मों में कभी सीरियस और कभी जोली किरदारों के चलते फैंस हमेशा पंकज त्रिपाठी को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब रहते हैं। लंबे समय से फैंस पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ शेरदिल : द पीलीभीत सागा’ के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे,लेकिन अब वह इंतजार खत्म हो गया है। बता दें कि मेकर्स ने आज फिल्म के ट्रेलर को रिलीज़ कर दिया है, जिसमे पंकज और सयानी गुप्ता की खींचतान भरी मजेदार केमिस्ट्री और एक्टिंग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

शेरदिल : द पीलीभीत सागा ट्रेलर

फिल्म का ट्रेलर 2 मिनट 22 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत में ही दर्शक पंकज त्रिपाठी को देख पाते हैं, जहां वह अपने गांव में शहरीकरण से उपजी एक समस्या के उपाय को ढूंढते नजर आते हैं। इसी दौरान उन्हें एक सरकारी स्कीम के बारे में पता चलता है जिसके चलते वह जंगल में जाकर बाघ के हाथों अपनी मौत का इंतजार करने लगते है, जहां उनकी मुलाकात जिम नाम के शिकारी से होती है। उसी के बाद कहानी में आए कई ट्विस्ट एंड टर्न की झलक दर्शकों को देखने को मिलती है जो मन में कई सवाल खड़े करती हैं। क्या बाघ उनका शिकार करेगा ? क्या उनके परिवार को स्कीम के चलते 10 लाख रुपए मिलेंगे? यदि एक्टिंग की बात करें तो पंकज त्रिपाठी के किरदार का चुलबुलापन हमें ट्रेलर में जबरदस्त रूप में देखने को मिल रहा है साथ ही पत्नी के रूप में सयानी गुप्ता की एक्टिंग और बोली भी फैंस को खूब भा रही है।

कुल मिलाकर ट्रेलर को देखकर ये कहा जा सकता है कि शहरीकरण से आए प्रभावों, उसके साथ साथ मानव और पशु जीवन के संघर्षों के गहरे संदेश के साथ - साथ जीवंत व गुनगुदाने किरदारों वाले के साथ ये फिल्म एक मजेदार समा बांधने वाली होगी।

फिल्म की कास्ट एंड क्रू :

फिल्म में दिग्गज ऐक्टर पंकज त्रिपाठी के साथ - साथ सयानी गुप्ता, नीरज काबी और विश्वनाथ चटर्जी जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की डायरेक्शन की बात करें तो फिल्म को सृजित मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है, वहीं फिल्म को भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

बता दें इससे पहले फिल्म के पोस्टर को फैंस ने खूब पसंद किया था, जिसमें पंकज त्रिपाठी बाघ की आंख में नजर आ रहे थे।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.