पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गहरे सदमे में
टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को शुक्रवार की दोपहर मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट पर पंचतत्व में विलीन किया गया। गुरुवार को सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया था।
टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को शुक्रवार की दोपहर मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट पर पंचतत्व में विलीन किया गया। उन्हें कूपर हॉस्पिटल से सीधे शमशान घाट लाया गया, उसके बाद सिद्धार्थ का ब्रह्मकुमारी रीति- रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। गुरुवार को सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। वह महज़ 40 साल के थे।
सिद्धार्थ शुक्ला एक टीवी अभिनेता और मॉडल थे, जो हिंदी टेलीविजन और फिल्मों में दिखाई दिए। उनका जन्म 12 दिसंबर 1980 को मुंबई,महाराष्ट्र में हुआ था। 2005 में, तुर्की में आयोजित विश्व की सबसे फेमस मॉडल कम्पटीशन में उन्होंने भारत की तरफ से भाग लिया था और वह बाकी कई देशों के 40 प्रतियोगियों को हराकर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय और पहले एशियाई मॉडल बने थे।
उसके बाद उन्होंने 2008 में बाबुल का आंगन छूटे ना से अभिनय की शुरुआत की थी, लेकिन वह बालिका वधु से चर्चा में आये थे उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा, 2019 में बिग बॉस 13 के विनर भी रह चुके थे, उन्होंने कुछ फिल्मों में भी अभिनय किया था। गुरुवार को जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तब तक सिद्धार्थ इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे, उनकी अचानक से हुई मौत के बारे में पता लगाया जा रहा है।
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से पुरे टेलीविज़न इंडस्ट्री और बॉलीवुड में ग़म का माहौल है फैंस भी इस खबर से पूरी तरह टूट चुके है। उनकी अंतिम विदाई में माँ,बहन, शहनाज गिल और कई साथी कलाकार शामिल हुए।सिद्धार्थ शुक्ला अपनी माँ के साथ मुंबई में ही रह रहे थे। उनके पिता का बहुत पहले ही निधन हो चूका है। सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले है लेकिन मौत के कारणों की जाँच होगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट ने इसकी पुष्टि की है।
सिद्धार्थ की मौत से शहनाज सदमे में:
बिग बॉस शो में ही सिद्धार्थ और शहनाज़ गिल की दोस्ती परवान चढ़ने लगी थी,जिसके बाद से ही दोनों अक्सर साथ देखे जाते थे। लेकिन कभी भी दोनों ने अपने रिश्तों को दोस्ती से ऊपर नहीं बताया।
बिग बॉस में दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल एक साथ कई म्यूजिक वीडियो में साथ काम किये जो काफी हिट साबित हुई जिससे दोनों को सिडनाज़ का टाइटल फैंस द्वारा मिल गया।
एक इंटरव्यू में शहनाज़ के पिता ने बताया कि सिद्धार्थ की मौत की खबर सुनकर शहनाज़ सदमे में चली गयी है जो अंतिम संस्कार के वक़्त
शहनाज़ के चेहरे पर साफ देखा जा सकता था।