Thrikkakara, Brajrajnagar By Election Result 2022: सीपीआई के डॉ जोसेफ और बीजेपी के राधा कृष्णन को हराकर यूड़िए की उमा थामस ने दर्ज की जीत
केरल के विधानसभा थ्रीक्काकारा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के जारी हुए परिणाम में यूडीएफ की उमा थॉमस ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। बता दें कि उपचुनाव के लिए 31 मई को इस सीट पर मतदान हुआ था।
केरल की थ्रीक्काकारा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में यूडीए की उम्मीदवार उमा थॉमस ने जीत दर्ज की है। वहीं कम्युनिस्ट पार्टी के डॉक्टर जोसेफ दूसरे और बीजेपी तीसरे नंबर पर काबिज रही। वहीं परिणाम आने के बाद से लोगों का कहना है कि दिवंगत पति की अच्छी राजनीतिक छवि का भी इस चुनाव परिणाम में असर देखने को मिला है।
तिरुवनंतपुरम: केरल के विधानसभा थ्रीक्काकारा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के जारी हुए परिणाम में यूडीएफ की उमा थॉमस ने जबरदस्त जीत दर्ज की है। बता दें कि उपचुनाव के लिए 31 मई को इस सीट पर मतदान हुआ था। इस विधानसभा क्षेत्र में सत्तारूढ़ एलडीएफ, सीपीआई (एम) और कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूएफ) बड़े जोर-शोर से चुनावी अभियान में लगे हुए थे।
किसको मिले कितने वोट
उमा थॉमस (यूडीआई) को 72767 वोट प्राप्त हुए , वहीं डॉ जो जोसेफ (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया) 47752 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे ,साथ ही (बीजेपी) के उम्मीदवार राधा कृष्णन 12955 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
उमा थामस के दिवंगत पति पीटी थॉमस की छवि रही जीत की वजह
दिवंगत पीटी थॉमस के कार्यों से खुश रहे कार्यकर्ता भावनाओं पर आशा लगाए हुए थे। विधायक के निधन के बाद होने वाले इस उपचुनाव ने 2021 में एलडीएफ की ऐतिहासिक जीत के बाद पहली बार कोई रोचक राजनीतिक मुक़ाबला देखने को मिला। मौजूदा सरकार की विशाल जीत के बाद, इसकी सीटों में इजाफ़ा हुआ था। वहीं साल 2016 में 91 सीटों से बढ़कर 2021 में 99 सीट हो गई थी। इसलिए कांग्रेस नेता त्रिक्काकारा में जीत को यूडीएफ की 'राजनीतिक जरूरत' के रूप में देख रहे हैं। ।
भाजपा के प्रत्याशी ए एन राधाकृष्णन रहे तीसरे स्थान पर
भाजपा के प्रत्याशी ए एन राधाकृष्णन को 12995 वोटों के साथ तीसरी स्थान पर रहे। बता दें कि पिछले साल थॉमस की मृत्यु के बाद खाली हुई थ्रिक्काकारा सीट पर भी उपचुनाव हुए थे।