देश में जल्द शुरू किया जायेगा राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ मिशन

सोमवार को NDHM का उद्घाटन करेंगे मोदी, देश की चिकित्सा प्रणाली को हो सकता है बड़ा फायदा

September 27, 2021 - 19:45
January 5, 2022 - 13:06
 0
देश में जल्द शुरू किया जायेगा राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ मिशन
Image representing NDHM

प्रधानमंत्री मोदी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तीसरी वर्ष गांठ के मौके पर एनडीएचएम यानी राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ मिशन की शुरूआत करने जा रहे हैं। सोमवार को मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस योजना का उद्घाटन करेंगे साथ ही इस अवसर पर अपना संबोधन भी देंगे। दरअसल, पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में लाल किले से भाषण देते हुए उन्होंने इस योजना का ऐलान किया था।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना से देश की चिकत्सा प्रणाली में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। योजना के अंतर्गत देश के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को एकीकृत करने की तैयारी है, साथ हीं इसमें प्रत्येक नागरिक को एक यूनिक डिजिटल हेल्थ कार्ड भी दिया जायेगा। यह कार्ड चिकित्सकों और मरीजों दोनों के लिए ही लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इसके उपयोग से मेडिकल फाइलों का झंझट खत्म हो जायेगा। साथ ही डॉक्टर भी इसके माध्यम से मरीज की पूरी मेडिकल हिस्ट्री मात्र एक क्लिक से निकाल सकेंगे। इस यूनिक आईडी से सरकार यह पता लगाने में भी सक्षम होगी की आयुष्मान भारत के तहत लोगो को सुविधाओं का लाभ मिल रहा हैं या नहीं। यही नहीं नागरिकों की व्यक्तिगत जानकारी और स्वास्थ्य रिकॉर्ड को पूरी तरह से गोपनीय रखने के पुख्ता इंतजाम भी किए जायेंगे।

पीएमओ से मिली सूचना के मुताबिक एनडीएमएम को पहले 6 केंद्रीय शासित प्रदेशों में लागू किया जा रहा है। सरकार इसके लिए अलग से एक हेल्थ अथॉरिटी भी बनाने जा रही है जो नागरिकों के स्वास्थ से संबंधित डाटा इक्कट्ठा करेगी। यह मिशन आम जनता तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में काफी मददगार साबित हो सकता है।

यह भी पढ़े: चक्रवात 'गुलाब' का कहर जारी, अब तक 3 की मौत

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.