35 लाख में बिका नीट का पेपर, पुलिस ने किया आठ लोगों को गिरफ्तार
राजस्थान में एक और मुन्ना भाई गैंग का पर्दाफाश, परीक्षार्थी समेत आठ लोग गिरफ्तार, 35 लाख में बिका नीट का पेपर।
12 सितंबर रविवार को पूरे भारत में नीट की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित किया गया था। लेकिन सिर्फ आधे घंटे में राजस्थान की राजधानी जयपुर से ख़बर आती है कि वहाँ के एक परीक्षा केन्द्र से नीट का पेपर लीक हो गया है। इसके बाद उस पेपर को सीकर भेजा गया हल करने के लिए और वापस से उसी केन्द्र में सॉल्व किया पेपर परीक्षार्थी के पास पहुँच गया, और यह सब काम करने के लिए 35 लाख की रकम तय की गयी थी।
पहले से थी पुलिस को जानकारी:
जयपुर पुलिस को पहले से ही इस पेपर लीक होने की जानकारी हो गई थी, लेकिन वह आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए इंतजार कर रही थी, जैसे ही सॉल्व किया हुआ पेपर परीक्षार्थी के हाथ में आया उसके थोड़ी देर बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया तथा बाकि 8 आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया। सुत्रों की माने तो छात्रा का नाम धनेश्वरी यादव है।
पुलिस के अनुसार राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी के परीक्षा केन्द्र के परीक्षा इंविजिलेटर ने ही पेपर को बाहर भेजकर नकल करवाई, इस बात की जानकारी पुलिस को पहले से ही थी मगर वह इस गिरोह के सभी लोगों को एक साथ पकड़ने के लिए इंतजार कर रही थी। परीक्षार्थी धनेश्वरी यादव के अलावा उसके चाचा सुनील यादव,अनिल यादव,कोचिंग संचालक नवरतन स्वामी और परीक्षा केन्द्र के परीक्षा इंविजीलेटर रामसिंह ने मिलकर यह प्लान बनाया था।
धनेश्वरी यादव का पेपर और ओएमआर शीट जब़्त:
परीक्षार्थी धनेश्वरी यादव का पेपर और ओएमआर शीट पुलिस ने अपने कब़्जे में ले लिया है। धनेश्वरी यादव के पास से पुलिस को 10 लाख रूपये भी बरामद हुए हैं। सीकर में बैठ कर जो लोग पेपर सॉल्व कर रहे थे वह अभी फ़रार हैं, और पुलिस उन लोगों को पकड़ने सीकर पहुँच चुकी है। धनेश्वरी यादव की गिरफ्तारी के बाद सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि सीकर में सॉल्व पेपर धनेश्वरी यादव के अलावा और कितने बच्चों को मिला होगा जिसने नकल के सहारे नीट की परीक्षा दी है।
धनेश्वरी यादव ने किया 172 प्रश्नों की नकल:
नीट में 180 प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं जिसमें से सीकर में बैठे क़ाबिल ठग ने 174 प्रश्न सॉल्व कर दिये थे, और धनेश्वरी यादव को सॉल्व पेपर मिला तो उसने भी लगभग 172 प्रश्न सॉल्व कर दिये थे।
नीट परीक्षा का महत्व:
साल 2021 के लिए पूरे भारत में तक़रीबन 3800 केन्द्र बनाए गए, जिसमें लगभग 16.14 लाख विधार्थियों ने आवेदन किया था। यह पहला मौका है जब नीट परीक्षा को 13 भाषाओं में आयोजित किया गया है।वहीं कुवैत में भारतीय उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया था।
नीट परीक्षा 2021 पहले 1 अगस्त को होनी था, लेकिन कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से इसे बढ़ाकर 12 सितम्बर कर दिया गया था। इस बार परीक्षा केन्द्र भी बढ़ाए गए हैं, पहले 155 शहरों में परीक्षा होती थी जिसे बढ़ाकर 202 कर दिया गया। बता दें कि मेडिकल के क्षेत्र में दाख़िले के लिए होने वाला सबसे महत्वपुर्ण परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2021) इस बार 12 सितम्बर रविवार को आयोजित किया गया।