Nupur Sharma: भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ पायधुनी पुलिस ने किया मामला दर्ज

Nupur Sharma: पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा पर यह आरोप है क‍ि उन्‍होंने हाल ही में एक न्यूज चैनल की टीवी डिबेट के दौरान पैंगबर मोहम्‍मद पर विवादित बयान दिया था।

June 8, 2022 - 04:56
June 9, 2022 - 03:41
 0
Nupur Sharma: भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ पायधुनी पुलिस ने किया मामला दर्ज
Nupur Sharma

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ पायधुनी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। अब नुपुर शर्मा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। मुंबई पुलिस उन्हें नोटिस भेजने का मन बना रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही मुंबई पुलिस उनके खिलाफ नोटिस जारी कर सकती है। वहीं कथित तौर पर मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय भी सख्त रवैया दिखाते हुए नुपुर शर्मा के खिलाफ समन जारी करने का निर्देश दे सकते है। बता दें कि रजा एकेडमी ने उनके खिलाफ नाराजगी जताई थी और मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग भी की थी। नुपूर शर्मा अपने विवादित बयान के कारण कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं। उन्हें लगातार उनका बलात्कार करने एवं उनके पूरे परिवार का सिर काटने की धमकियां मिल रही हैं।

कौन हैं नुपुर शर्मा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने के बाद नुपुर शर्मा चर्चा में आई थी, हालांकि वह चुनवा हार गई थी। बता दें कि नुपुर साल 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार थी । इस विवाद से पहले भाजपा दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी समिति की सदस्य भी रह चुकी है । एक समय में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष भी थी। 2008 में एबीवीपी की ओर से छात्र संघ चुनाव जीतने वाली एकमात्र उम्मीदवार थीं।

क्या था पूरा मामला ?

पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा पर यह आरोप है क‍ि उन्‍होंने हाल ही में एक न्यूज चैनल की टीवी डिबेट के दौरान पैंगबर मोहम्‍मद पर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद नूपुर पर निम्न धाराओं 295A, 153A, 505B के तहत केस दर्ज किया गया है। एक निजी टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान नुपुर शर्मा ने वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे पर अपना आपा खोने के बाद इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दे दिया था। जिसके बाद से उनसे नाराज लोगों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की लगातार मांग की है।

बीजेपी ने लिया कड़ा एक्शन

विवादित टिप्पणी के बाद भाजपा ने भी नुपुर शर्मा पर सख्त एक्शन लेते हुए, रविवार को पार्टी से निकाल दिया था। वहीं बीजेपी ने दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को भी पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ नुपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर बढ़ते विरोध के बाद भाजपा ने दोनो पर एक्शन लिया है। अल्पसंख्यक समूहों के प्रदर्शनों और कुवैत, कतर और ईरान जैसे देशों ने भी नाराजगी जताई, इतने विवाद के बाद बीजेपी ने सफाई देते हुए कहा वह सभी धर्मों का सम्मान करती हैं और किसी भी धार्मिक व्यक्तित्व के अपमान की कड़ी निंदा करती हैं।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.