INTERNATIONAL OLYMPIC DAY: जानें क्या है अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का इतिहास, महत्व और 2022 की थीम?

साल 1894 में 23 जून के दिन ओलंपिक खेलों के आयोजन और प्रमोशन के लिए पेरिस के सोरबोन शहर में इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (आईओसी) का गठन किया गया था। इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के 41वें सीजन में समिति के सदस्य डॉक्टर ग्रस ने वर्ल्ड ओलंपिक दिवस का विचार रखा और कुछ ही महीनों में इस विचार को मंजूरी मिल गई।

June 23, 2022 - 08:24
June 24, 2022 - 08:30
 0
INTERNATIONAL OLYMPIC DAY: जानें क्या है अंतराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का इतिहास, महत्व और 2022 की थीम?
INTERNATIONAL OLYMPIC DAY

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस (olympic day) हर साल 23 जून को मनाया जाता है। यह दुनिया को खेल और स्वास्थ्य के लिए प्रेरित करने के साथ - साथ एक साथ रहने के महत्व को भी बतलाता है। पिछले दो दशकों से ओलंपिक लगभग दुनिया के हर कोने में मनाया जा रहा है, जिसके साथ बड़े पैमाने पर युवाओं की खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि हर चार साल में ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाता है, जिसमें दुनिया भर से हजारों एथलीट शामिल होते हैं।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का इतिहास 

साल 1894 में 23 जून के दिन ओलंपिक खेलों के आयोजन और प्रमोशन के लिए पेरिस के सोरबोन शहर में इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (आईओसी) का गठन किया गया था। इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के 41वें सीजन में समिति के सदस्य डॉक्टर ग्रस ने वर्ल्ड ओलंपिक दिवस का विचार रखा और कुछ ही महीनों में इस विचार को मंजूरी मिल गई।  जिसके बाद से ही हर साल 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का महत्व 

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस का उद्देश्य खेलों के ज़रिए लोगों को जोड़ना, खेलों और शारीरिक व्यायाम के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करना और उनकी भागीदारी को बढ़ावा देना है। चाहे वह किसी भी जाति, उम्र, लिंग या धर्म के क्यों ना हों, बिना इन सब की परवाह किए यह दिन लोगों को आपस में एक साथ रहने को महत्व देता है।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 2022 की थीम

इस साल के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस की थीम - ‘एक साथ, एक शांतिपूर्ण दुनिया के लिए’ (Together, For a Peaceful World) हैं। इस साल का अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस एक बेहतर दुनिया बनाने और शांति के लिए लोगों को एकजुट होने पर जोर देता है।

जानें कब और कहां होंगे अगले ओलंपिक खेल

अगला ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों (Summer Olympic Games 2024) का आयोजन पेरिस में किया जाएगा, जो 26 जुलाई से 11 अगस्त, 2024 तक चलेंगे।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.