Oppo फ़ोन सीरीज  मोबाइल कंपनी आज भारत में  लॉन्च करने जा रही है अपने दो स्मार्ट फोन व ईयरबड्स

भारत में लॉन्च करने से पहले oppo F21 pro को बांग्लादेश में लॉन्च किया जा चुका है। वहाँ इसकी कीमत 8gb रैम और 128gb स्टोरेज के लिए 27,990 रुपए रखी गई है और oppo F21 pro5g की कीमत एक टिप्सटर द्वारा 26000 रुपए रखी गई है।

April 13, 2022 - 06:46
April 13, 2022 - 06:46
 0
Oppo फ़ोन सीरीज  मोबाइल कंपनी आज भारत में  लॉन्च करने जा रही है अपने दो स्मार्ट फोन व ईयरबड्स
OPPO RENO 7 5G Series के स्‍मार्टफोन में कौन सा अच्‍छा, जानिए

Oppo फ़ोन सीरीज मोबाइल कंपनी आज अपना F21pro सीरीज का स्मार्ट फोन भारत में लॉन्च करने जा रही है। इसके अंतर्गत  कंपनी oppo series के दो स्मार्ट फोन शामिल हैं। पहला oppoF21 pro series और दूसरा oppo F21pro5G है। एक जानकारी के अनुसार दोनों फोनों की बैटरी बैकअप 4500 mah है,और साथ में 3sw का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा कंपनी oppo Enco के ईयरबर्ड्स को भी लॉन्च कर सकती है।

कंपनी कितने बजे करेगी लॉन्च

Oppo अपने दोनों सीरीज के फोन व ईयरबड्स को आज शाम 5 बजे यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम द्वारा लांच करेगी। इस लाइवस्ट्रीम को oppo के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल और दिखाया जाएगा।

क्या होगी दोनों फ़ोन व ईयरबर्ड्स की कीमत

भारत में लॉन्च करने से पहले oppo F21 pro को बांग्लादेश में लॉन्च किया जा चुका है। वहाँ इसकी कीमत 8gb रैम और 128gb स्टोरेज के लिए 27,990 रुपए रखी गई है और oppo F21 pro5g की कीमत एक टिप्सटर द्वारा 26000 रुपए रखी गई है। ईयर बर्ड्स की कीमत को लेकर बात करें तो इसकी कीमत 3,499 रुपए से लेकर 3,999 रुपए के बीच हो सकती है।

क्या है Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स?

दोनों फोनों के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर बात करें तो Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G में 6.43-इंच की फुल HD+ AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है। Oppo F21 Pro को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया जा सकता है जबकि Oppo F21 Pro 5G स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

कैमरा और फोटोग्राफी को लेकर बात करें तो क्या क्या है नया ?

फोटोग्राफी की बात करें तो Oppo F21 Pro और Oppo F21 Pro 5G में 64-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। Oppo F21 Pro 5G को बांग्लादेश में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और एक 2-मेगापिक्सल के पोट्रेट कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.