Rajasthan: क्रॉस वोटिंग करने वाली विधायक शोभारानी हुई निलंबित, प्रमोद तिवारी के पक्ष में की थी क्रॉस वोटिंग
भाजपा की केंद्रीय अनुशासन समिति ने धौलपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक शोभारानी कुशवाह को एक नोटिस जारी कर उनसे कारण बताने को कहा कि उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से क्यों न निकाला जाए?
भाजपा ने शनिवार को राजस्थान से अपनी विधायक शोभारानी कुशवाह को राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग के लिए निलंबित कर दिया है।
पार्टी से किया निलंबित
भाजपा की केंद्रीय अनुशासन समिति ने धौलपुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक शोभारानी कुशवाह को एक नोटिस जारी कर उनसे कारण बताने को कहा कि उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से क्यों न निकाला जाए? शोभारानी को फिलहाल जांच पूरी होने तक भाजपा की सदस्यता के साथ-साथ अन्य सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है।
केंद्रीय अनुशासन समिति के सचिव ओम पाठक द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि शोभारानी कुशवाह ने पार्टी व्हिप की अवहेलना करके “घोर अनुशासनहीनता” प्रदर्शित की और भाजपा के संविधान और नियमों के अनुच्छेद 25 के नियम 10-बी का उल्लंघन किया। विधायक को इस पर सफाई देने के लिए सात दिन का समय दिया गया है।
कौन है विधायक शोभारानी?
विधायक शोभारानी कुशवाह जेल में बंद पूर्व विधायक बी एल कुशवाह की पत्नी हैं। दिसंबर 2016 में, तत्कालीन राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बी एल कुशवाह की विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दी थी। बाद में उन्हें ‘ऑनर’ हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।
बता दें कि उन पर एक युवक नरेश कुशवाह की हत्या कराने का आरोप लगाया गया था, कथित तौर पर युवक उनकी बहन के साथ अवैध संबंध में था। इस मामले में उत्तर प्रदेश के शार्पशूटर सत्येंद्र सिंह को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। वहीं जयपुर के राजनीतिक गलियारों में शोभारानी की क्रॉस वोटिंग को उनके पति की कैद से जोड़ा जा रहा था, हालांकि उन्होंने मतदान के बाद कहा था कि कांग्रेस प्रत्याशी को वोट करना उनका अपना निर्णय था।
इसके अलावा धौलपुर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भी घरेलू मैदान है, जहां उनकी शादी शहर के तत्कालीन शासक परिवार के हेमंत सिंह से हुई थी। वहीं शोभारनी को वसुंधरा राजे का करीबी माना जाता है तथा इस घटना पर गौर करें तो यह भाजपा की आंतरिक कलह की ओर भी इशारा करती है।