2016 की आईएएस टॉपर टीना डाबी की बहन रिया डाबी बनी आईएएस- जानिए कौन-कौन शामिल है टॉप 10 की रैंक में
यूपीएससी का परिणाम कल यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा घोषित कर दिया गया है।
यूपीएससी द्वारा घोषित किए गए परिणाम में साल 2016 की टॉपर राजस्थान कैडर की आईएएस टीना डाबी की बहन रिया डाबी का भी सपना साकार हो गया है। उन्होंने ऑल ओवर इंडिया में 15वीं रैंक प्राप्त की है।
बहन की सफलता से खुश होकर टीना डाबी ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट शेयर:
यूपीएससी द्वारा आयोजित की गई परीक्षा का परिणाम कल आ गया है। जिसमें साल 2016 बैच की टॉपर रही टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने देशभर में 15वी रैंक हासिल की। इस खुशी का इजहार करते हुए टीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा,” मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी छोटी बहन रिया डाबी ने यूपीएससी 2020 परीक्षा में 15वीं रैंक हासिल की है।“
बिहार के शिवम कुमार बने 2020 के टॉपर :
बिहार के कटिहार जिले के शुभम कुमार ने यूपीएससी टॉप किया है। शुभम ने यूपीएससी परीक्षा 2020 में देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। बिहार के शुभम आईआईटी मुंबई से बीटेक में ग्रेजुएट हैं।
तो वहीं दूसरे स्थान पर जागृति अवस्थी ने बाजी मारी है, तो तीसरे टॉपर के रूप में अंकिता जैन ने अपने घरवालों का नाम रोशन किया।
यूपीएससी की साइट पर मौजूद है परिणाम:
संघ लोक सेवा परीक्षा में इस बार कुल 761 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है। सभी अभ्यार्थी अपना परीक्षा परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाईट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
बता दें कि यूपीएससी द्वारा जारी किए गए नतीजों के कुल उम्मीदवारों में 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं। यूपीएससी ने कुल 761 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की है जिनमें से 263 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से हैं तो वहीं 86 उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस कोटे से हैं। देशभर से ओबीसी वर्ग के 229 तथा एससी वर्ग से 122 उम्मीदवारों को सफलता प्राप्त हुई है, जबकि एसटी वर्ग से महज 61 उम्मीदवार ही सफल हो पाए हैं।
जानिए कौन-कौन शामिल है टॉप 10 में:
सिविल सेवा परीक्षा 2020 में कुल 761 उम्मीदवारों ने बाजी मारी है जिनमें से टॉप 10 उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं- 1- शुभम कुमार 2- जागृति अवस्थी 3- अंकिता जैन 4- यश जालूका 5- ममता यादव 6- मीरा के 7- प्रवीण कुमार 8- जीवानी कार्तिक नागजीभाई 9- अपला मिश्रा 10- सत्यम गांधी।
यह भी पढ़ें: जेइइ मेन प्रश्नपत्र लीक के बाद नीट परीक्षा में भी सीबीआई की जांच शुरू, शामिल छात्रों की उम्मीदवारी होगी रद्द