पाकिस्तान के हरनाई में आया भयावह भूकंप, 20 लोगों की मौत और 300 से अधिक लोग घायल
पाकिस्तान के हरनाई में भोर 3.20 पर भयावह भूकंप महसूस किया गया है। मृतकों की संख्या 20 और घायलों की संख्या 300 से अधिक बताई जा रही है।
पाकिस्तान के हरनाई में भोर 3.20 पर भयावह भूकंप महसूस किया गया है। जिसमें 20 लोगों की मौत हो चुकी है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, अब तक मृतकों की संख्या 20 है। जियो न्यूज’ के अनुसार, आपदा प्रबंधन अधिकारियों का कहना है कि मृतक संख्या अभी और बढ़ सकती है। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने कहा कि मृतकों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। वहीं 300 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 6 दर्ज की गई है जिसकी वजह से, भूकंप का असर कई इलाकों में देखा गया।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप के झटके बृहस्पतिवार की सुबह 3.20 पर महसूस किए गए थे।
कई मकान हुए क्षतिग्रस्त:
बचाव कार्य से जुड़े अन्य सूत्रों ने बताया कि हरनाई में 70 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार, यह भी पता चला है कि भूकंप का केन्द्र हरनाई में 15 किलोमीटर की गहराई में था।
बचाव कार्य जारी लेकिन अस्पताल में बिजली गुल:
लोगों की मदद व बचाव कार्य के लिए क्वेटा से भारी मशीनरी रवाना कर तैनात कर दी गई है। घायल लोगों का हरनाई के अस्पताल में इलाज भी शुरू हो गया है। हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया से आ रहे विजुअल्स के मुताबिक, हरनाई के अस्पतालों में बिजली कटी है जिसके कारण घायलों के परिजनो को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में इलाज करवाना पड़ रहा है।
क्षेत्र के उपायुक्त सुहैल अनवर हाशमी ने कहा कि कई लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरनाई में कई इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। कई लोग मलबे के भीतर दब गए हैं और इलाके में पावर सप्लाई भी निलंबित है।