बाजार में आने वाली है बच्चों के लिए कोवैक्सीन! भारत बायोटेक ने किया अपना ट्रायल पूरा

भारत बायोटेक द्वारा बच्चों के लिए कोवेक्सीन के दूसरे और तीसरे फेज का परीक्षण पूरा हो चुका है। आंकड़ो को CDSCO को सौंपा जा चुका है। 

Oct 7, 2021 - 17:59
December 10, 2021 - 10:28
 0
बाजार में आने वाली है बच्चों के लिए कोवैक्सीन! भारत बायोटेक ने किया अपना ट्रायल पूरा
Image Source -bharat biotech

बच्चों के लिए कोवैक्सीन के होने वाले दूसरे और तीसरे चरण का ट्रायल पूरा हो चुका है। भारत बायोटेक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक कृष्णा एल्ला द्वारा 21 सितम्बर को यह बात बताई जा चुकी है। यह ट्रायल  एक हजार बच्चों पर किया गया था। ट्रायल के डाटा की जाँच जारी है। 

आपको बता दें कि भारत में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन भारत में जोर शोर से चालू है। भारत बायोटेक ने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए कोवैक्सीन का ट्रायल किया था,  जिसका दूसरे-तीसरे चरण का ट्रायल भी पूरा हो चुका है। इस ट्रायल का डाटा भारत बायोटेक ने केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन को सौंप दिया है और डाटा की जाँच की मांग की है। इसके जल्द से जल्द उपयोग की मांग भी की है। 

बच्चों के लिए कोवैक्सीन के साथ-साथ इंट्रानैज़ल टीके को भी तैयार किया जा रहा है जिसका ट्रायल अभी जारी है। यह टीका नाक के द्वारा दिया जाएगा। बायोटेक ने कहा था कि इसका परीक्षण भी अक्टूबर तक समाप्त हो जाएगा। यह परीक्षण तीन समूहों के साथ किया गया है जिसमें पहले समूह को कोवैक्सीन के बाद इंट्रानैज़ल टीका दिया गया, दूसरे समूह को केवल नाक द्वारा टीका दिया गया तथा तीसरे समूह को कोवैक्सीन के पश्चात 28 दिनों के अंतराल में इंट्रानैज़ल टीका दिया गया। परीक्षण अभी जारी है। 

यदि बच्चों के लिए बनाए गए कोवैक्सीन को मंजूरी मिल जाती है तो भारत में यह प्रथम वैक्सीन होगी जिसे बच्चों को लगाया जा सकेगा। अब तक यानि सितम्बर तक कोवैक्सीन का उत्पादन 3.5 करोड़ के आस-पास था लेकिन बायोटेक ने कहा था कि अक्टूबर तक इसका उत्पान 5 करोड़ तक पहुँचने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े:हैल्थ चार चीजें जो शरीर से कर देंगी ओमेगा 3 की कमी को पूरी तरह दूर

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.