The Broken News Trailer: सोनाली बेंद्रे की OTT डेब्यू The Broken news का ट्रेलर हुआ लॉन्च
The Broken News Movie: ट्रेलर को देखकर पता चलता हैं कि कहानी दो विरोधी न्यूज चैनल्स के आसपास घूमती नजर आ रही है। साथ ही पत्रकारों की जिंदगी, प्यार, झूठ और संघर्ष से जुड़े पहलुओं को दिखाती है, जहां एक ओर चैनल आवाज़ भारती है जिसका नेतृत्व प्रधान संपादक अमीना कुरैशी कर रही है।
लंबे अरसे से एक्टिंग से दूर रही सोनाली बेंद्रे अब ओटीटी प्लेटफॉर्म से अपनी वापसी करने के लिए तैयार हैं। Zee 5 की ओरिजनल सीरीज ‘ द ब्रोकन न्यूज’ के साथ सोनाली एक्टिंग में वापसी के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपना सफर शुरू करने वाली हैं। मेकर्स ने अपने यूट्यूब ऑफिशियल चैनल पर शो का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है।
द ब्रोकन न्यूज का ट्रेलर :
ट्रेलर को देखकर पता चलता हैं कि कहानी दो विरोधी न्यूज चैनल्स के आसपास घूमती नजर आ रही है। साथ ही पत्रकारों की जिंदगी, प्यार, झूठ और संघर्ष से जुड़े पहलुओं को दिखाती है, जहां एक ओर चैनल आवाज़ भारती है जिसका नेतृत्व प्रधान संपादक अमीना कुरैशी कर रही है, जो एक नैतिक विचारों वाला विश्वसनीय चैनल है। वहीं दूसरी ओर जोश 24/7 चैनल है जिसका नेतृत्व दीपांकर सान्याल कर रहे है, जो टीआरपी के हिसाब से भारत का नंबर 1 चैनल है जो सनसनीखेज और आक्रामक पत्रकारिता मे विश्वास रखता है। वहीं इस सब के बीच है पत्रकार राधा भार्गव जो नैतिक पत्रकारिता मे विश्वास रखती है पर उसके साथ आने वाले प्रतिबंधों से हताश होकर एक नया मोड़ लेती है।
ट्रेलर में इन चैनल्स के द्वारा दो अलग विचारधाराओं का टकराव देखने को मिलने वाला है, साथ ही हम यह भी देख पाएंगे कि जो खबरें हमें रोज़ मिलती हैं उनके पीछे क्या क्या छिपा होता है।
ये सितारे आयेंगे नजर
सीरीज में जयदीप अलहावत, सोलानी बेंद्रे, श्रेया पिलगांवकर, इंद्रनील सेनगुप्ता, फैसल राशिद, तारूक रैना जैसे सितारे नज़र आयेंगे। बीबीसी स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस इस सीरीज को विनय मुकुल ने डायरेक्ट किया है। बता दें यह सीरीज मशहूर ब्रिटिश सीरीज ‘प्रेस’ पर बेस्ड है।
शो और अपनी वापसी पर सोनाली ने दिया बयान
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहचान के लिए Zee 5 की ‘द ब्रोकन न्यूज़’ से बेहतर क्या ही हो सकता था। मैंने जैसे कहानी को सुना मैं उससे जुड़ गई ऐसा इसीलिए क्योंकि यह कहानी एक ऐसी कहानी है जो आज के समय से जुड़ी हुई है। पूरी टीम और स्टार्स जयदीप और श्रेया ने एक्टिंग में मेरी वापसी को एक अनोखा अनुभव बनाया है। हमने जो बनाया है, उसे आप सभी दिखाने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं।
इस दिन होगी रिलीज़
‘द ब्रोकन न्यूज’ सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर शुक्रवार 10 जून को हिन्दी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में रिलीज़ होगी।