Benefits of drinking Alcohol: शराब पीने के नुकसान तो आपने बहुत सुनेंगे, लेकिन आज जानिए शराब पीने के कुछ फायदे
Benefits of drinking Alcohol: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पब्लिक हेल्थ स्कूल में हुई एक रिसर्च के मुताबिक शराब पीने से हृदय संबंधित समस्याओं के होने का खतरा कम हो जाता है। ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि सीमित मात्रा में शराब पीने से गुड कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ता है जिससे हृदय संबंधित समस्या से बचाव होता है।
क्या आपको भी शराब पीने का शौक है? लेकिन शराब पीते वक्त हमेशा बीमार होने का डर भी सताता रहता है। आज की ये खबर उन्ही लोगों के लिए है जो सोचते हैं कि दिल तो बहुत करता है मगर दिमाग को कैसे समझाएं समझ नही आता।
तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं शराब पीने के कुछ ऐसे फायदे जिन्हें सुनकर आप भी बोल उठेंगे "कुछ भी बचा न कहने को सब बात हो गई,आओ कहीं शराब पिए रात हो गई"।
1. हृदय के लिए है फायदेमंद: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के पब्लिक हेल्थ स्कूल में हुई एक रिसर्च के मुताबिक शराब पीने से हृदय संबंधित समस्याओं के होने का खतरा कम हो जाता है। ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि सीमित मात्रा में शराब पीने से गुड कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ता है जिससे हृदय संबंधित समस्या से बचाव होता है। इसी के साथ साथ शराब पीने से इन्सुलिन में संवेदनशीलता भी आती है जिससे खून के थक्के नही बनते और हृदय सुचारू रूप से काम कर पाता है। जिससे हार्ट अटैक होने का खतरा भी कम होता है।
2. आयु भी बढ़ती है: एक रिसर्च में ये भी पाया गया है कि रोजाना एक सीमित मात्रा में शराब का सेवन करने से इंसान की मौत का खतरा भी कम होता है। ऐसा माना जाता है कि अगर एक पुरुष रोज कम से कम 2 ड्रिंक और महिलाएं एक से डेड ड्रिंक लें तो उनकी मृत्यु को संभावना 18 प्रतिशत तक कम हो जाती है।
3. सर्दी से दिलाती है राहत: कार्नेगी मेलॉन यूनिवर्सिटी के मनोवैज्ञानिक के मुताबिक जहां एक तरफ धूम्रपान करने से सर्दी और जुखाम का खतरा बढ़ता है। वहीं शराब के सीमित सेवन से सर्दी और जुखाम जैसी समस्यों में राहत मिलती है।
4. किडनी स्टोन से भी बचाता है: सीमित मात्रा में शराब पीने से किडनी स्टोन की समय से भी निजात मिलती है। ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि शराब पीने से बार बार पेशाब आती है जिसके कारण से किडनी में स्टोन की समस्या नहीं हो पाती ।
5. डिप्रेशन को भी दूर करती है: एक स्टडी में ये पाया गया है कि शराब का सीमित सेवन स्ट्रेस लेवल यानी तनाव को भी कम करता है जिससे डिप्रेशन जैसी गंभीर समस्या से भी छुटकारा मिलता है। शराब पीने से इंसान को गहरी एवं चैन की नींद आती है।
नोट: उपर दिए गए जो भी फायदे हैं वो सब इसके सीमित सेवन से ही मिलते हैं। शराब के अधिक सेवन से अंत में आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।