Rajasthan News: अंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब की प्रतिमा खंडित, विरोध प्रदर्शन के बाद आरोपी गिरफ्तार
जयपुर. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के बीच राजस्थान के टोंक जिले में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त

जयपुर. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के बीच राजस्थान के टोंक जिले में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है. इसका पता तब लगा, जब लोग अंबेडकर जयंती पर माला पहनाने वहां पर पहुंचे. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, बाबा साहेब अंबडेकर की प्रतिमा दतवास उपतहसील कार्यालय के बाहर स्थापित है. सोमवार को जब लोग डॉ. अंबेडकर की जयंती पर प्रतिमा पर माला पहनाने पहुंचे तो वहां पर प्रतिमा क्षतिग्रस्त मिली. इसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए 12 घंटे के अंदर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने वालों की गिरफ्तारी और प्रतिमा को पहले जैसे स्थापित करने की मांग की थी. स्थानीय लोगों ने मांग पूरी न होने पर हाईवे जाम करने की भी चेतावनी दी थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी लक्ष्मण रैगर की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया. आरोपी ने रविवार रात कथित रूप से प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया था.