Rajasthan News : गोवंश से दुष्कर्म पर भड़के लोग, थाने में मचाया हंगामा, 19 साल का आरोपी हिरासत में…
बीकानेर. राजस्थान के नत्थूसर बास क्षेत्र में एक युवक ने गोवंश के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. वाकये का वीडियो

बीकानेर. राजस्थान के नत्थूसर बास क्षेत्र में एक युवक ने गोवंश के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया. वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नाराज लोगों ने बुधवार देर रात नया शहर थाना में जमकर हंगामा मचाया. मामले में पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम तथा धार्मिक भावनाएं आहत करने का मामला दर्ज कर आरोपी 19 वर्षीय ललित ओझा को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार, गोवंश से दुष्कर्म की घटना कुछ दिन पहले की है. वीडियो के वायरल होने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. आरोपी को कठोर सजा देने की मांग लेकर कई थाने पहुंच गए. कुछ लोगों ने आरोपी का सिर मुंडवाकर उसे सार्वजनिक रूप से घुमाने की बात कही. थाने में स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठीचार्ज की कोशिश की, जिससे भगदड़ मच गया. इसके बाद भीड़ ने थाने के बाहर धरना शुरू कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
सीओ सिटी श्रवणदास ने बताया कि शिकायतकर्ता वीरेंद्र सिंह की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जांच में पता चला कि ललित ओझा पहले भी इस तरह का अपराध कर चुका है. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने स्थानीय समुदाय में गहरी नाराजगी पैदा की है, और लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.