Rajasthan News: पाकिस्तान से तस्करी की गई दो किलो से ज्यादा हेरोइन और 7 पिस्तौल बरामद, कीमत करीब 12 करोड़ रुपये
Rajasthan News: राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले मादक पदार्थ और अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क का

Rajasthan News: राजस्थान के सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैले मादक पदार्थ और अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 2.183 किलो हेरोइन, 7 विदेशी पिस्तौल, 13 मैगजीन और 32 कारतूस बरामद किए हैं। जब्त की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई है।

पहली कार्रवाई: संदिग्ध कार से हथियार और हेरोइन बरामद
जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के अनुसार, पहली कार्रवाई कोतवाली थाना पुलिस द्वारा की गई। गोपनीय सूचना के आधार पर एक संदिग्ध कार को रोका गया, जिसमें सवार देवेंद्र भाम्भू, सुभाष उर्फ अंकित और सतनाम उर्फ गुरविंदर की तलाशी ली गई। उनके पास से चार विदेशी ग्लॉक पिस्तौल (6 मैगजीन सहित), एक जिगाना पिस्तौल (5 मैगजीन सहित), कुल 29 कारतूस, 330 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। हेरोइन पाकिस्तान से तस्करी कर पंजाब के रास्ते श्रीगंगानगर लाई गई थी।
दूसरी कार्रवाई: बाइक सवार दो युवक दबोचे गए
दूसरी कार्रवाई जवाहर नगर थाना पुलिस द्वारा की गई, जहां दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोका गया। सत्यनारायण और साहिल उर्फ चिक्कू के पास से दो विदेशी ग्लॉक पिस्तौल (2 मैगजीन सहित), तीन कारतूस, 1 किलो 853 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। यह खेप भी पाकिस्तान से विदेशी तस्करी नेटवर्क के जरिए लाई गई थी।
कुल बरामदगी
- हेरोइन: 2 किलो 183 ग्राम
- पिस्तौल: 7 (विदेशी)
- मैगजीन: 13
- कारतूस: 32
- कुल अनुमानित बाजार मूल्य: ₹12 करोड़
एसपी गौरव यादव के अनुसार दोनों मामलों में विस्तृत जांच जारी है और यह संभावना जताई जा रही है कि यह नेटवर्क और भी बड़े स्तर पर फैला हो सकता है। पुलिस तस्करों के संपर्क सूत्रों और सप्लाई चेन की पड़ताल में जुटी है।
पढ़ें ये खबरें
- विश्व के सामने पाकिस्तान होगा एक्सपोज, JDU MP संजय झा के साथ 5 देशों की यात्रा पर All Party Delegation रवाना
- Bihar News: गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, कई छात्र-छात्राएं हुए घायल
- Avantika Devi : नेत्रदान कर अमर हुई अवंतिका देवी, पूर्णिया के एक परिवार ने लिया सामूहिक संकल्प
- जनपद पंचायत में मनरेगा कर्मियों का हंगामा, संकाय सदस्य पर अभद्र व्यवहार करने का लगाया आरोप, कार्रवाई नहीं होने पर काम बंद करने की दी चेतावनी
- MP के इस जिले में भूकंप के झटके: आधी रात को हिलने लगी धरती, जमीन से 5 KM नीचे था केंद्र