Rajasthan News: जयपुर हिट एंड रन केस में आरोपी गिरफ्तार, सचिन पायलट और अशोक गहलोत ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
Rajasthan News: राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ रोड पर सोमवार रात हुए भीषण हिट एंड रन मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया।

Rajasthan News: राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ रोड पर सोमवार रात हुए भीषण हिट एंड रन मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। एक तेज रफ्तार सफेद अल्कजार कार (RJ14UJ6504) ने नशे की हालत में कई राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।

मृतकों में 50 वर्षीय ममता कंवर, 37 वर्षीय अवधेश पारीक और मंगलवार सुबह दम तोड़ने वाले 48 वर्षीय वीरेंद्र सिंह शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज SMS अस्पताल में चल रहा है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर घटना पर गहरा दुख जताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने लिखा, “सरकार को चाहिए कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके।”
इसी तरह, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घटना को हृदयविदारक बताते हुए कहा कि “नशे में धुत चालक द्वारा किया गया यह कृत्य घोर अपराध है, और उस पर गंभीर धाराओं में मुकदमा चलाया जाना चाहिए।”
हादसे के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने फरार आरोपी चालक उस्मान को गिरफ्तार कर लिया। वह जयपुर के VKI क्षेत्र में लोहे के बेड बनाने की फैक्ट्री चलाता है और हादसे के वक्त नशे में था। पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार को बेकाबू होकर लोगों को रौंदते हुए देखा जा सकता है। फुटेज ने आम जनता में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है और लोग सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- ओडिशा का विज़न साकार: ₹8.96 लाख करोड़ के एमओयू साइन
- फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक होने से मचा हड़कंप: आंखों में जलन, उल्टी और घबराहट की शिकायत, कोई हताहत नहीं
- Saharsa Police : गलत काम में फंसी नाबालिग को पुलिस ने कराया मुक्त, मानव तस्करों के चंगुल में फंस गई थी लड़की…
- Durg Minor Rape Murder Case: सुप्रीम कोर्ट के पांच वकीलों की टीम लड़ेगी केस, जनसहयोग से अलावा खुद वकीलों का खर्च वहन करेंगे भाजपा विधायक…
- CG News: 1.65 करोड़ का Gold Loan का फ्रॉड करने वाली ‘पापा की परी’ गिरफ्तार