Rajasthan News: राजस्थान में नया गाँव, भजनलाल सरकार ने रखा भगवान राम के नाम पर, केंद्र की मंजूरी मिली
Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने कोटा के रसूलपुर गांव का नाम बदलकर ‘रामपुर’ कर दिया है।

Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने कोटा के रसूलपुर गांव का नाम बदलकर ‘रामपुर’ कर दिया है। इस बदलाव को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल गई है और गृह मंत्रालय ने आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी है। जिला कलेक्टर को सभी आधिकारिक रिकॉर्ड में नए नाम के अनुरूप बदलाव करने की जिम्मेदारी दी गई है।

विधायक ने की थी नाम बदलने की सिफारिश
गांव का नाम बदलने की मांग ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। कोटा की लाड़पुरा सीट से विधायक कल्पना देवी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर गांव का नाम बदलने का अनुरोध किया था। इसके बाद राज्य सरकार ने करीब तीन महीने पहले ‘रसूलपुर’ का नाम बदलकर ‘रामपुर’ करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था, जिसे अब स्वीकृति मिल गई है।
गांववालों में खुशी, सरकार को जताया आभार
गृह मंत्रालय की अधिसूचना जारी होने के बाद ग्रामीणों ने सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। बजरंग दल के प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल ने बताया कि इस क्षेत्र में नागा साधुओं का अखाड़ा और रामस्नेही संप्रदाय का रामद्वारा स्थित है। यहां करीब 1300 साल पुराना चंद्रेसल मठ और कई हिंदू संस्कृति से जुड़े प्रतीक मौजूद हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में पत्राचार और सामाजिक आयोजनों में पहले से ही ‘खेडारामपुर’ नाम का उपयोग किया जाता रहा है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और विधायक कल्पना देवी के प्रयासों से केंद्र सरकार ने नाम परिवर्तन को मंजूरी दी, जिससे क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar News : सरकार अब पुलों की सेहत का रखेगी पूरा ख्याल… बिहार में पुल पुलिया का बनेगा हेल्थ कार्ड
- Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने भगवान राम के नाम पर रखा इस गांव का नाम, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
- श्री जगन्नाथ स्टील एंड पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 50 फीट ऊंचाई से गिरने से मजदूर की मौत
- Bihar News: चैती छठ महापर्व के खरना का प्रसाद ग्रहण करने पहुंचे नीतीश कुमार, कई नेता भी हुए कार्यक्रम में शामिल
- शादी की सालगिरह पर पत्नी को देना था गिफ्ट, पति ने दोस्त के साथ मिलकर की 8 लाख की चोरी