Rajasthan News: पधारो सा, JD Vance के स्वागत में पलक पावड़े बिछाए है जयपुर

Rajasthan News: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड के जयपुर दौरे के लिए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. सूत्रों के मुताबिक वेंस के

April 21, 2025 - 14:08
 0
Rajasthan News: पधारो सा, JD Vance के स्वागत में पलक पावड़े बिछाए है जयपुर

Rajasthan News: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड के जयपुर दौरे के लिए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हैं. सूत्रों के मुताबिक वेंस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जयपुर आ सकते हैं. वेंस की जयपुर यात्रा के लिए सुरक्षा और अन्य इंतजामों के लिए अमेरिकी सेना के भी बड़े विमान यहां पहुंचे थे और अधिकारियों ने विजिट साइट, एयरपोर्ट और अन्य जगहों का जायजा लिया.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 अप्रैल 2025 को चार दिवसीय भारत दौरे पर दिल्ली पहुंचे. उनके साथ पत्नी उषा वेंस, तीन बच्चे (इवान, विवेक, मीराबेल) और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी हैं. यह 13 साल बाद किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति का भारत दौरा है. दिल्ली में पालम एयरबेस पर सुबह 10 बजे उतरने के बाद वेंस ने अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया और पारंपरिक हस्तशिल्प देखने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स गए.

वेंस ने उसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिकी राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से मुलाकात की. पीएम मोदी ने उनके लिए विशेष रात्रिभोज का आयोजन किया. द्विपक्षीय व्यापार समझौते और भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई.

सोमवार रात वेंस जयपुर के लिए रवाना हुए. मंगलवार को वे ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे, जिसमें यूनेस्को विश्व धरोहर आमेर किला शामिल है. वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में भारत-अमेरिका संबंधों पर भाषण भी देंगे. बुधवार को वेंस आगरा में ताजमहल देखने जाएंगे.

जयपुर में वेंस और उनका परिवार 190 साल पुराने रामबाग पैलेस में ठहरेगा, जो भारत के सबसे महंगे और आलीशान होटलों में से एक है. इस होटल की लग्जरी सुविधाएं, रॉयल डाइनिंग, स्विमिंग पूल, फिटनेस हब, और राजशाही छतरियां मशहूर हैं. एक रात का किराया लाखों रुपये है, और यहां बॉलीवुड-हॉलीवुड सितारों सहित वैश्विक हस्तियां ठहरती हैं. होटल में भारतीय व्यंजन और बहुभाषी स्टाफ मेहमानों के लिए उपलब्ध हैं.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

वेंस के दौरे के लिए जयपुर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी भी जयपुर आ सकते हैं. अमेरिकी सेना के विमानों और अधिकारियों ने पहले ही एयरपोर्ट, विजिट साइट्स और अन्य स्थानों का जायजा लिया है.

पढ़ें ये खबरें

News Desk Lokdoot thelokdoot.com Contact Us..For Any Query.