Rajasthan Weather Update: हीटवेव से मिलेगी राहत, आज से बदलेगा मौसम का मिजाज; कई जिलों में बारिश के आसार

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी

May 1, 2025 - 14:18
 0
Rajasthan Weather Update: हीटवेव से मिलेगी राहत, आज से बदलेगा मौसम का मिजाज; कई जिलों में बारिश के आसार

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। 1 मई से हीटवेव का असर कमजोर पड़ने लगेगा और 2 मई से हल्की बारिश की शुरुआत हो सकती है।

राज्य के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, लेकिन नए मौसमी सिस्टम के सक्रिय होने से तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है।

2 और 3 मई को इन संभागों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 2 और 3 मई को गर्जना, बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में ज्यादा असर

पश्चिमी और उत्तरी राजस्थान में बारिश और आंधी का असर अधिक देखने को मिल सकता है। जबकि पूर्वी और दक्षिणी जिलों में हल्की बादल छाए रहने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। 4 से 7 मई के बीच भी राज्य के कई हिस्सों में आंधी-बारिश का दौर जारी रह सकता है।

जैसलमेर सबसे गर्म

पिछले 24 घंटे में जैसलमेर सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान बीकानेर में 29.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पूर्वी राजस्थान के गंगधार (झालावाड़) में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहा।

पढ़ें ये खबरें

News Desk Lokdoot thelokdoot.com Contact Us..For Any Query.