9/11 आतंकी हमले की बरसी: अमेरिका के इतिहास का काला दिन, जब अमेरिका में हर तरफ था कौलाहल

11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हुए आतंकवादी हमले को आज 20 साल पूरे हो गए हैं ।  आज से 20 साल पहले अमेरिका इस खोफनाक आतंकी हमले से दहल गया था।  इस आतंकी हमले में करीब 2977 लोगों की जान चली गई थी । अमेरिका के इतिहास में 11 सितंबर 2001 का ये दिन “काले दिन” के रूप में दर्ज है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने अमेरिका के इतिहास में इसे काला दिवस करार दिया था। 

September 11, 2021 - 19:19
December 9, 2021 - 11:29
 0
9/11 आतंकी हमले की बरसी: अमेरिका के इतिहास का काला दिन, जब अमेरिका में हर तरफ था कौलाहल
9/11 : Roar Media

11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हुए आतंकवादी हमले को आज 20 साल पूरे हो गए हैं ।  आज से 20 साल पहले अमेरिका इस खोफनाक आतंकी हमले से दहल गया था।  इस आतंकी हमले में करीब 2977 लोगों की जान चली गई थी।  अमेरिका के इतिहास में 11 सितंबर 2001 का ये दिन “काले दिन” के रूप में दर्ज है | अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने अमेरिका के इतिहास में इसे काला दिवस करार दिया था। 

आज 2021 में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीड़ितों और उनके परिवार को याद किया, जिन्होंने 20 साल पहले उस हमले में अपनी जान गवाई व अपना सब कुछ खो दिया था। राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक विडिओ संदेश जारी किया।  उन्होंने कहा कि ‘’11 सितंबर 2001 को न्यूयॉर्क शहर,अरलिंग्टन, वर्जीनिया, शैनक्सविले और पेंसिल्वानिया में हमले में मारे गए 90 से अधिक देशों के 2,977 लोगों और घायल हुए 1,000 लोगों के परिवारों के लिए है।  अमेरिका आपको और आपके प्रियजनों को हमेशा याद करता रहेगा।"

उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना इस बात को दर्शाती है कि कैसे सबसे कमज़ोर और विकट स्तिथि में भी एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है | बाइडेन ने सेना व उन बलों को भी सराहा व श्रद्धांजलि दी जिन्होंने हमले व उसके बाद अपनी जान जोखिम में डाली और शहिद हो गए।  उन्होंने अग्निशामकों, पुलिस अधिकारियों, ईमटी, डॉक्टर, नर्स, निर्माण श्रमिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया व उनका देश को बचाने, उभारने व पूर्ण निर्माण करने में महत्तवपूर्ण योगदान देने के लिए आभार प्रकट किया। 

इससे पहले व्हाइट हाउस द्वारा ये सूचित किया गया था कि बाइडेन और फर्स्ट लैडी जिल बाइडेन 9/11 हमले के 20वे साल पर न्यू यॉर्क शहर, पेंसिल्वानिया और वर्जीनिया का दौरा करेंगे। 

11 सितंबर 2001, के उस खौफनाक हमले को आज भी कोई नहीं भुला पाया है, जब 19 अल कायदा आतंकियों ने 4 पैसेंजर एयरक्राफ्ट हाईजैक किए और जानबूझकर  2 विमानों को वर्ल्ड ट्रैड सेंटर व  न्यू यॉर्क शहर के ट्विन टावरों  के साथ टकरा दिया।  जिसमें विमानों में सवार लोग और इमारत में उपस्थित लोगों में से कई लोग मारे गए | हमला जिन विमानों ने किया था उनकी रफ़्तार बहुत ज़्यादा तेज़ थी | दोनों ही इमारतें 2 घंटे के अंदर ढह गई और साथ ही आस-पास की इमारतों को भी बहुत नुकसान पहुँचा था। इसके बाद उन्होंने तीसरे विमान को अरलिंग्टन, वर्जीनिया में पेंटागन से टकरा दिया और इलाका क्षतिग्रस्त हो गया | चौथे विमान को वाशिंगटन डीसी की और टारगेट किया गया था परंतु उड़ान चालक व कुछ यात्रियों द्वारा विमान का नियंत्रण फिर से लेने का प्रयास किया गया और विमान ग्रामीण पेंसिल्वानिया के  शैनक्सविले में  एक खेत में क्रैश होकर गिर गया।  हालांकि, किसी भी विमान से कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं  बच पाया था |

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.