World Telecommunication day: आखिर 17 मई को ही क्यों मनाया जाता है विश्व दूरसंचार दिवस? जानिए क्या है इतिहास और मनाने का उद्देश्य

World Telecommunication day : बीते कई वर्षों से 17 मई को विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 1969 में की गई थी। विश्व दूरसंचार दिवस का उद्देश्य पूरी दुनिया में इंटरनेट और संचार के बारे में जागरूकता पैदा करना रखा गया।

May 17, 2022 - 17:26
May 17, 2022 - 17:47
 0
World Telecommunication day: आखिर 17 मई को ही क्यों मनाया जाता है विश्व दूरसंचार दिवस? जानिए क्या है इतिहास और  मनाने का उद्देश्य
World Telecommunication day -Photo : Social Media

पूरी दुनिया में हर वर्ष 17 मई को दूरसंचार दिवस मनाया जाता है। जिसे संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा विश्व सूचना दिवस के रूप में साल 2005 में घोषित किया गया था। जिसके बाद से 17 मई को विश्व दूरसंचार और सूचना सोसाइटी दिवस (W T I S D) के रूप में मनाया जाने लगा। सबसे पहले विश्व संचार दिवस (World Telecommunication day) 1969 में मनाया गया था।

17 मई को ही क्यों मनाया जाता है विश्व दूरसंचार दिवस?

अंतर्राष्ट्रीय टेलीग्राफ कन्वेंशन के हस्ताक्षर की वर्षगांठ 17 मई को थी तथा उसी दिन जब संयुक्त राष्ट्र ने विश्व संचार दिवस की घोषणा की तो 17 मई का दिन और ख़ास हो गया। जहां, विश्व दूरसंचार दिवस का उद्देश्य पूरी दुनिया में इंटरनेट और संचार के बारे में जागरूकता पैदा करना रखा गया।

वहीं एक और उद्देश्य की तरफ़ गौर करें तो विश्व संचार दिवस का लक्ष्य पूरी दुनिया में तकनीकी और इंटरनेट के बारे में सकारात्मकता फैलाना तथा सुदूर और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए सूचना और संचार आसानी से उपलब्ध कराना रखा गया।

इन बदलावों से खास होगा भविष्य

2020 को सुपरफास्ट 5G का साल कहा गया था और इसकी गति बढ़ती रही। हालांकि कोरोनावायरस के कारण इसकी रफ्तार में कमी आई थी परंतु 5G नेटवर्क में हो रहे बदलाव के कारण भविष्य में बेहतर विकास होगा। वहीं खास बात यह है कि क्लाउड कम्युनिकेशन की वरीयता रहेगी तथा इस पर अच्छा खासा खर्च भी किया जाता है। वहीं अनुमान है कि साल 2025 तक दुनिया भर में लगभग 80 फ़ीसदी व्यवसाय क्लाउड कम्युनिकेशन पर निर्भर होंगे।

दुसरी तरफ संचार में डाटा एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (D C I M ) ने न्यू टेक्नोलॉजी को ऊपर ले जाने में काफी सहायता की है। इसमें स्वामित्व की कम लागत तथा बिजली की खपत भी कम होती है। वहीं इस व्यापार में अरबों डॉलर भी बचते हैं।

यह भी बता दें कि बिजनेस के लिए चैट ऐप पर 41 मिलियन मैसेज भेजे जाते हैं जो रोजाना आवश्यकता के अनुसार बढ़ते जा रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि चैट ऐप 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं तथा आज 5G नेटवर्क से भारत में इंटरनेट को एक गति प्राप्त हुई है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.