Agneepath Scheme:सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में 1 की मौत,8 हुए घायल
प्रदर्शन ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया है। लगातार कई जगहों से तोड़फोड़,प्रदर्शन और हिंसा की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन तब उग्र हो गया जब 3 ट्रेनों और स्टालों को आग के हवाले कर दिया गया।
केंद्र सरकार की सैन्य भर्ती अग्निपथ के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन की आग जगह-जगह फ़ैल चुकी है। जगह– जगह युवाओं का आक्रोश हिंसक रूप में सामने आ रहा है। इसी क्रम में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे युवकों पर पुलिस ने गोलीबारी की जिसमें 8 लोग घायल हो गए और 1 की मौत हो गई। घायलों को सिकंदराबाद के गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि पुलिस को गुस्साई भीड़ पर गोलियां चलाने को मजबूर होना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन के डिब्बे में की आगजनी
प्रदर्शन ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया है। लगातार कई जगहों से तोड़फोड़,प्रदर्शन और हिंसा की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शन तब उग्र हो गया जब 3 ट्रेनों और स्टालों को आग के हवाले कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की,स्टेशन की तमाम चीजों को तोड़ा ,रेलवे पोर्ट्स के व्हीलबैरो को नुकसान पहुँचाया और पार्सल कार्यालय से मौजूदा सामानों को भी चुराया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जैसे ही इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन में घुसने की कोशिश की, अधिकारियों ने पूरे रेलवे स्टेशन की बिजली काट दी। बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने जमकर पथराव भी किया साथ थी रेलवे की संपत्तियों को बुरी तरह से नुकसान भी पहुँचाया। दमकल की पांच गाड़ियों को स्टेशन परिसर में लगी आग को काबू करने में दो घंटे से अधिक समय लग गया।
फायरिंग के दौरान एक युवक की मौत
पुलिस के द्वारा भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कथित तौर पर 15 राउंड फायरिंग की गई। इस दौरान दो पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गए हैं। वहीं फायरिंग के दौरान 8 लोगों के घायल होने और 1 की मौत की ख़बर आई है। मौत की पुष्टि गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजा राव ने की है।