Hum Dil De Chuke Sanam: 23 वर्षो का हुआ 'भंसाली' की " हम दिल दे चुके सनम " का सफ़र
Hum Dil De Chuke Sanam: तय स्क्रिप्ट के हिसाब से अच्छे अभिनेता और अभिनेत्री के चयन को लेकर भंसाली काफी उलझन में थे। अभिनेता को लेकर वनराज के रोल के लिए उन्होंने सबसे पहले आमिर खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, अनिल कपूर और अक्षय कुमार के नाम को सिलेक्ट किया था।
18 जून को संजय लीला भंसाली की फिल्म "हम दिल दे चुके सनम" के 23 साल पूरे हो गए हैं। भावनात्मक प्रेम त्रिकोण में अजय देवगन, सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अभिनय किया, और अभी भी प्रशंसकों द्वारा इसकी भावनात्मक रोलर-कोस्टर स्क्रिप्ट, संगीत और असाधारण छायांकन के लिए याद किया जाता है। साधारण बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस की सूची में धमाल मचाने में कामयाब हुई थी, इसने अपने नाम को बॉलीवुड एवरग्रीन के लिस्ट में चिपका डाला। इस फिल्म के हिट होने के पीछे भी कई सारी कहानियों का संयोग और मिश्रण था।
भंसाली की उलझन
तय स्क्रिप्ट के हिसाब से अच्छे अभिनेता और अभिनेत्री के चयन को लेकर भंसाली काफी उलझन में थे। अभिनेता को लेकर वनराज के रोल के लिए उन्होंने सबसे पहले आमिर खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, अनिल कपूर और अक्षय कुमार के नाम को सिलेक्ट किया था। पर सभी ने किसी न किसी कारणवश इस रोल से अपने आप को अलग कर लिया था, तब जाकर यह रोल अंत में अजय देवगन को दिया गया। वहीं अभिनेत्री को लेकर इनके पास दो नाम थे एक करीना कपूर और दूसरी ऐश्वर्या रॉय, मगर बाद में ऐश्वर्या की आवाज और सुंदरता को देखते हुए यह रोल उनको दे दिया गया था।
कहानी और शूटिंग
इसकी कहानी की स्क्रिप्टिंग की बात करें तो, यह बंगाल की मैत्रेयी देवी के उपन्यास 'ना हनयाते' से ली गई थी। पर इसका किसी भी तरह का क्रेडिट इस उपन्यास को फिल्म में नहीं दिया गया। इसकी शूटिंग गुजरात और राजस्थान से सटे सीमावर्ती इलाकों में हुई, जबकि कुछ सीन को बुडापेस्ट में फिल्माया गया, जिसे फिल्म में इटली के रूप में देखा जा सकता है।
इस्माइल दरबार की डेब्यू फिल्म
इस्माइल साहब ने इस फिल्म से, म्यूजिक इंडस्ट्री में बतौर म्यूजिक डायरेक्टर अपना डेब्यू किया और साथ ही एक पर एक बेहतरीन व शानदार गानों से इस फिल्म की खूबसूरती को भी बढ़ाया था। वहीं मास्टरपीस 'तड़प तड़प', 'चाँद छुपा बादल में' जैसे गाने आज भी लोगों के जहन में गूंजते रहते हैं।