Agniveer Bharti 2022: लड़कियों में दिख रहा अग्निवीर’ बनने का भारी उत्साह, आवेदन हुए शुरू

इंडियन आर्मी में अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीर भर्ती के लिए 1 जुलाई से आवेदन शुरू हो गए हैं।आवेदन की प्रक्रिया joinindianarmy.nic.in पर शुरू की गई है।

July 5, 2022 - 18:58
July 7, 2022 - 08:27
 1
Agniveer Bharti 2022: लड़कियों में दिख रहा अग्निवीर’ बनने का  भारी उत्साह, आवेदन हुए शुरू
Agniveer Bharti 2022

भारत सरकार की सेना भर्ती के लिए नई योजना अग्निवीर के विरोध प्रदर्शन के बावजूद भी आवेदन में युवाओं का उत्साह भरपूर है। इसमें लड़कियों का भी जबरजस्त उत्साह दिख रहा है। इस योजना की शुरुआत के बाद से अब तक लगभग 10 हजार महिलाओं ने आवेदन किया है।

इस योजना में खास बात यह है कि पहली बार सेलर्स के रूप में महिलाओं की भर्ती होने जा रही है। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अब तक 10 हज़ार महिलाओं ने अग्निवीर योजना के तहत भर्ती के लिए आवेदन किया है। इस साल नौसेना में लगभग 3000 महिलाओं की भर्ती होनी है हालाँकि अग्निवीर के तहत कितनी संख्या में महिलाओं की भर्ती होगी ये अभी स्प्ष्ट नहीं है।

1 जुलाई से शुरू हो चूके हैं रजिस्ट्रेशन

इंडियन आर्मी में अग्निवीर योजना के तहत अग्निवीर भर्ती के लिए 1 जुलाई से आवेदन शुरू हो गए हैं।आवेदन की प्रक्रिया joinindianarmy.nic.in पर शुरू की गई है। यहां से इच्छुक युवा रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।भारतीय सेना में पहले चरण में 25000 अग्निवीरों की भर्ती के लिए अगस्त के दूसरे सप्ताह में देशभर में 80 रैलियों का आयोजन किया जाना है। रैलियों में सफल होने वाले उम्मीदवार लिखित परीक्षा में भाग लेंगे। लिखित परीक्षा का आयोजन 16 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके बाद दिसंबर में चुने गए 25 हजार अग्निवीर ट्रेंनिंग के लिए जाएंगे। जहां उम्मीदवारों की उम्र सीमा 17.5 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.