Prithviraj Special Screening :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देखेंगे अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’, दिल्ली मे 1 जून को रखी गई है स्पेशल स्क्रीनिंग

Prithviraj: स्टार अक्षय कुमार की यह ऐतिहासिक ड्रामा फ़िल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है लेकिन अब फिल्म अपनी स्क्रीनिंग को लेकर भी सुर्ख़ियों में बनी हुई है।

May 26, 2022 - 22:33
May 27, 2022 - 05:41
 0
Prithviraj Special Screening :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देखेंगे अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’, दिल्ली मे 1 जून को रखी गई है स्पेशल स्क्रीनिंग
Prithviraj Movie -Photo : Social Media

सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन और उनकी गौरवगाथा पर आधारित फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को लेकर लोगों के बीच फिल्म की घोषणा से ही लगातार बज़ बना हुआ है, स्टार अक्षय कुमार की यह ऐतिहासिक ड्रामा फ़िल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है लेकिन अब फिल्म अपनी स्क्रीनिंग को लेकर भी सुर्ख़ियों में बनी हुई है। खबरों के मुताबिक देश के केंद्रीय मंत्री अमित शाह इस ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म को देखेंगे।

इसकी जानकारी खुद फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने दी है कि केंद्रीय मंत्री एक जून को यह फिल्म देखेंगे। साथ ही उन्होंने कहा - ‘ यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि हमारे देश के माननीय केन्द्रीय गृह मंत्री, श्री अमित शाह भारतमाता के सबसे बहादुर बेटों मे एक सम्राट पृथ्वीराज चौहान के गौरवशाली जीवन पर आधारित इस फिल्म के गवाह बनने जा रहे हैं,जिन्होंने अपने देश के लिए अपना बलिदान दिया।

ये सितारे होंगे फिल्म में शामिल

एक सूत्र के अनुसार फिल्म 18 साल की रिसर्च पर बेस्ड है, जिसका बजट बहुत बड़ा है। बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ मिस वर्ल्ड 2017 मनुश्री छिल्लर हैं जो इस फिल्म में संयोगिता का रोल निभाते हुए अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। इसके अलावा फिल्म में सोनू सूद, संजय दत्त, साक्षी तंवर जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। फिल्म को डायरेक्ट चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है, जिन्होंने ‘पिंजर’ फिल्म व महाकाव्य शो ‘चाणक्य’ को भी डायरेक्ट किया है।

फ़िल्म इस दिन होगी रिलीज

आखिरी हिंदू सम्राट पर बेस्ड इस फिल्म की रिलीज़ डेट्स कोरोना की अटकलों के चलते काफी बार बदली गई है, पर अब फैंस की बेसब्री और इंतजार को एक नई फाइनल डेट मिल चुकी है, अब यह फिल्म सिनेमाघरों मे 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज़ होने वाली है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.