UGC NET 2021, 2022: UGC NET ने एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट बढ़ाई आगे

UGC NET 2021, 2022 Registrations:परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र 30 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने बताया कि उम्मीदवारों ने तारीख बढ़ाने की मांग की थी। अब 30 मई तक परीक्षा के लिए पंजीकरण और फीस दोनों जमा किए जा सकेंगे ।

May 26, 2022 - 22:56
May 27, 2022 - 05:22
 0
UGC NET 2021, 2022: UGC NET ने एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट बढ़ाई आगे
UGC NET -Photo : Social Media

नेट और यूजीसी के लिए आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है । पूर्व में निर्धारित तिथि में बदलाव करते हुए परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक छात्र 30 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूजीसी के चेयरमैन जगदीश कुमार ने बताया कि उम्मीदवारों ने तारीख बढ़ाने की मांग की थी। अब 30 मई तक परीक्षा के लिए पंजीकरण और फीस दोनों जमा किए जा सकेंगे। गौरतलब है कि इस बार यूजीसी नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 की संयुक्त परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है ।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी)-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) की आगामी परीक्षा के बारे में रविवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ट्विटर पर यूजीसी के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने लिखा,‘उम्मीदवारों के अभ्यावेदन के अनुसार, यूजीसी-नेट दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के संबंध में, अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए 30 मई 2022 तक शुल्क जमा किया जा सकता है। वहीं उन्होंने उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने का सुझाव दिया है। उससे पहले यह परीक्षा जून के पहले सप्ताह में होनी थी। 31 मई को करेक्शन फैसिलिटी विंडो खुलेगी और 1 जून, 2022 को बंद हो जाएगी। उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार अभी 30 मई तक कर सकते हैं। बता दें कि यूजीसी-नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण यूजीसी ने परीक्षण चक्रों को कोविड गाइडलाइन्स को ध्यान में रखते हुए उसे वर्ष में एक बार आयोजित करने का निर्णय लिया है।

यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट या यूजीसी नेट, भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के लिए सहायक प्रोफेसर, जूनियर रिसर्च फेलोशिप या दोनों की पात्रता के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से आयोजित की जाती है।

पिछले वर्ष एनटीए ने -नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 का पहला चरण 20 नवंबर 2021 और 05 दिसंबर 2021 के बीच, दूसरा चरण 24 दिसंबर से 27 दिसंबर 2021 के बीच और तीसरा चरण 4 और 5 जनवरी 2022 को संयोजित किया गया था और यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित हुई थी।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.