April Fools Day History: आइए जानते हैं एक अप्रैल को ही क्यों मनाया जाता है अप्रैल फूल दिवस ?

April-Fool Day: भारत में ही नहीं, पूरे दुनिया भर में हर साल अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। कई देशों में इस दिन छुट्टी भी दी जाती है। इस दिन लोग एक-दूसरे से मजाक मस्ती , हंसी ठिठोली करते हैं,  फिर चाहे वो मैसेज भेजकर करे या प्रैंक करके।

April 1, 2022 - 11:29
April 1, 2022 - 12:26
 0
April Fools Day History: आइए जानते हैं एक अप्रैल को ही क्यों मनाया जाता है अप्रैल फूल दिवस ?
अप्रैल फूल डे -फ़ोटो: Unsplash

अप्रैल फूल दिवस पश्चिमी देशों में पहली अप्रैल को मनाया जाता है, इसे ऑल फ़ूल्स डे के नाम से भी जाना जाता है। एक अप्रैल आधिकारिक अवकाश का दिन नहीं है परन्तु इसे व्यापक रूप से एक ऐसे दिन के रूप में मनाया जाता है जब एक दूसरे के साथ व्यावाहारिक परिहास और सामान्य तौर पर मूर्खतापूर्ण व्यावहार करते हैं। इस दिन मित्रों परिजनों, शिक्षकों, पड़ोसियों, सहकर्मियों और आदि अनेक प्रकार की नटखट हरकतें और बहुत व्यावहारिक परिहास किए जाते हैं, जिनका उद्देश्य होता है लोगों को बेवकूफ़ बनाना या उनके साथ हसी ठिठोली करना!

अप्रैल फूल दिवस का इतिहास

इंग्लैंड के राजा की सगाई की तारीख "Engagement date"32 मार्च 1381 तय की गई थी, इस ख़बर को सुनकर लोग बहुत खुश हुए और अचंभित हुए और सबने जश्न मनाना शुरू कर दिया। बाद में लोगों को इस बात का एहसास हुआ कि कैलेंडर में तो 32 मार्च की तारीख होती ही नहीं है, मतलब सब बेवकूफ बन गए और हसने लगे। तब से ही मतानुसार अप्रैल महीने की पहली तारीख को मूर्ख दिवस मनाया जाता है!

ऐसा माना जाता है कि अप्रैल फूल डे से जुड़े दूसरे मत के अनुसार फ्रांस "France" से भी इसकी शुरुआत हुई थी,ऐसा माना जाता है कि साल 1582 में चार्ल्स पोप "Charles Pope" ने पुराने कैलेंडर को तबदील कर उसकी जगह नया रोमन कैलेंडर Roman calendar जारी किया था।  इसके बाद भी बहुत से लोग पुराने कैलेंडर के हिसाब से ही चलते रहे यानी कि पुराने कैलेंडर को मान्यता देते आ रहे हैं और उसके हिसाब से ही नया साल (New Year) मनाते आ रहे हैं, तब से ही अप्रैल फूल्स डे मनाया जाने लगा है!

किन किन देशों में मनाया जाता है अप्रैल फूल दिवस

भारत में ही नहीं, पूरे दुनिया भर में हर साल अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। कई देशों में इस दिन छुट्टी भी दी जाती है। इस दिन लोग एक-दूसरे से मजाक मस्ती , हंसी ठिठोली करते हैं,  फिर चाहे वो मैसेज भेजकर करे या प्रैंक करके। इसके अलावा और भी कई तरीके हैं जिनसे सभी लोग एक दूसरे के साथ मजाक करते हैं कुछ स्थानों पर इसे 'ऑल फूल्स डे' (All Fools Day) के नाम से भी जानते हैं। इन मजाकों का लोग बुरा नहीं मानतेे बल्कि इससे खुश होते हैं।

भिन्न-भिन्न देशों में मनाने के हैं भिन्न-भिन्न तरीके

अलग-अलग देश में अलग-अलग तरीकों से अप्रैल फूल दिवस मनाया जाता है। जैसे- ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ब्रिटेन में अप्रैल फूल डे सिर्फ दोपहर तक ही मनाया जाता है , जबकि और देशों में जैसे - जापान, रूस, आयरलैंड, इटली और ब्राजील में पूरे दिन भर अप्रैल फूल दिवस मनाया जाता है!

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.