1 अप्रैल 2022 से होने वाले परिवर्तन: नए वित्त वर्ष में हो रहे हैं ये बड़े बदलाव, आम जनता की जेब पर पड़ेगा प्रभाव
इस नए वित्तीय वर्ष के साथ–साथ आज से देश में कुछ नए नियम भी लागू होंगे। इन बदलावों का असर आम लोगों से लेकर कारोबारियों तक सभी पर पड़ेगा।
Changes from 1st April: नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत 1 अप्रैल से होने जा रही है। इस नए वर्ष के साथ–साथ आज से देश में कुछ नए नियम भी लागू होंगे। इन बदलावों का असर आम लोगों से लेकर कारोबारियों तक सभी पर पड़ेगा। बदलावों की सूची कुछ इस प्रकार है–
कोविड प्रतिबंध पूर्ण रूप से खत्म
आज से यानी 1 अप्रैल से संपूर्ण भारत में कोविड प्रतिबंधों को समाप्त कर दिया गया है। हालांकि सरकार ने मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग को अभी भी अनिवार्य कर रखा है। बता दें कि भारत में अब तक कुल 4.3 करोड़ कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि तकरीबन 5.21 लाख लोगों ने इस महामारी में अपनी जान गंवाई है। फिलहाल यह आंकड़ा काफी निचले स्तर पर है और यही कारण है कि सरकार अब जनता को कोविड प्रतिबंधों से निजात दिलाना चाह रही है।
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की तिथि समाप्त हो चुकी है। सरकार के नए नियमों के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है जिसकी अंतिम तिथि 31 मार्च थी। आज से पैन–आधार लिंक कराने पर पैन कार्ड धारक को 500₹ का जुर्माना भरना होगा।
पीएफ पर भी लगेगा टैक्स
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की नोटिस के अनुसार, 1 अप्रैल 2022 से एक निश्चित सीमा के ऊपर पीएफ की राशि होने से कर्मचारी को ब्याज पर कर का भुगतान करना होगा। एक वर्ष में पीएफ अंशदान 2.5 लाख रुपए से अधिक होने पर कर देना होगा।
क्रिप्टो पर टैक्स
1 अप्रैल 2022 से सरकार वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (VDA) जैसे क्रिप्टो मुद्रा या फिर एनएफटी पर नए नियम लागू कर रही है। नए नियम के अनुसार, क्रिप्टो पर होने वाले मुनाफे पर 30% टैक्स साथ ही 1% टीडीएस भी देना होगा।
अपना घर खरीदने का सपना हुआ महंगा
1 अप्रैल से आम आदमी की मुश्किलें और भी अधिक बढ़ने वाली है क्योंकि अब घर खरीदना और भी महंगा हो जाएगा। केंद्र सरकार घर खरीदारों को सेक्शन 80EEA के तहत टैक्स छूट देने की व्यवस्था बंद करने जा रही है। इसके अलावा मुंबई में घर खरीदने पर 1% मेट्रो सेस भी देना होगा।
गैस के दामों में बढ़ोतरी
पेट्रोल, डीजल तथा एलपीजी की कीमतें भी 1 अप्रैल से बढ़ने वाली है। बढ़ती मंहगाई और तनाव पूर्ण स्तिथि को देखते हुए कयास ऐसे लगाए जा रहे हैं कि 220₹ के प्राकृतिक गैस को सरकार 450₹ में खरीदने वाली है, जिसका सीधा असर आम जनता के जेब पर पड़ेगा।
अब भीषण महँगाई के इस दौर में ये सिलिंडर और वाहन माल्यार्पण के लिए ही शेष है । pic.twitter.com/PJoktAnJ5v — Srinivas BV (@srinivasiyc) March 31, 2022
(पेट्रोल, डीजल और गैसों के बढ़ते दाम पर विपक्ष की प्रतिक्रिया)
गाड़ी खरीदना भी महंगा पड़ेगा
महंगाई के बढ़ते दौड़ में वाहनों की कीमत भी पहले से कई ज्यादा बढ़ने वाली है। मोटरसाइकिल की कीमतों में तकरीबन 2000 से 4000 तक का इजाफा होगा। वहीं, चार पहिए वाले वाहनों की कीमतों में लगभग 4% का इजाफा देखने को मिलेगा। कीमत में इजाफा के साथ ही सरकार 1 अप्रैल से भारत में स्क्रेपेज पॉलिसी भी लागू कर रही है। इस पॉलिसी का मकसद सड़कों से पुरानी गाड़ियों को हटा कर बदले में नए गाड़ियों को लाना है जिससे कि वातारण कम प्रदूषित हो।
दवाइयां खरीदना भी महंगा हुआ
नए नियमों के अनुसार जहां अलग–अलग वस्तुएं महंगी हो रही है वहीं सरकार ने दवा की कीमतों में भी इजाफा किया है। 1 अप्रैल से लगभग 800 से अधिक दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी नजर आएगी। इन दवाओं में दर्द निरोधक, एंटीबायोटिक्स, एंटीवायरस इत्यादि शामिल है। वहीं इस सूची में कुछ ऐसी भी दवाइयां हैं जिनकी कीमतों में तकरीबन 10% तक की वृद्धि की जा सकती है।
Prices of 800 essential #medicines, including #Paracetamol, set to rise by 10.7%
Cooking gas, petrol, CNG & diesel to food items, medicines, expensive healthcare etc.
Congress had warned of such price hike after the assembly election in five states.
https://t.co/gmdoNCp2bL — Aslam Shaikh, INC