भंवरी देवी कांड में दोषी रह चुके राजस्थान के राजनेता महिपाल मदेरणा का निधन
गहलोत सरकार में जल संसाधन मंत्री रह चुके महिपाल मदेरणा का रविवार को हुआ निधन, कुछ दिनों पहले ही आए थे जमानत पर बाहर।
राजस्थान में पूर्व जल संसाधन मंत्री रह चुके महिपाल मदेरणा का रविवार सुबह निधन हो गया। वे लंबे समय से मुंह के कैंसर से पीड़ित थे। कुछ महीने पहले वे कोरोना वायरस से भी संक्रमित हुए थे हालांकि, वे कोरोना को मात देते हुए पुनः स्वस्थ हो गए थे । परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक मदेरणा का अंतिम संस्कार जोधपुर के पास उनके पैतृक गांव चांडी में किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, मदेरणा राजस्थान के दिग्गज नेता रह चुके परसराम मदेरणा के सुपुत्र है, उनका क्रिया-क्रम भी अपने स्वर्गीय पिताजी की समाधि के पास ही किया जाएगा।
बता दें कि, जोधपुर जिले की एएनएम भंवरी देवी के किडनैपिंग और मर्डर केस में शामिल होने के कारण महिपाल को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। भंवरी देवी के साथ उनकी सीडी सामने आने के पश्चात उनके खिलाफ काफी बयानबाजी हुई थी साथ ही उन्हें 10 साल जेल की सजा भी सुनाई गई थी। मदेरणा कुछ महीने पहले ही हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए थे। हालांकि, महिपाल की जोधपुर में अच्छी खासी राजनीतिक पकड़ रही है। उनकी धर्मपत्नी भी वर्तमान में जोधपुर की ज़िला प्रमुख के पद पर कार्यरत है। तथा उनकी एक बेटी दिव्या वर्तमान में ओसियां से विधायक है। महिपाल स्वयं भी दो बार ओसियां से विधायक चुने गए थे, साथ ही, 19 साल तक जोधपुर के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
69 वर्षीय नेता के निधन पर राजस्थान के मुख्यमंत्री समेत कई राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया। अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे श्री महिपाल मदेरणा जी के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिवारजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें तथा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।"
यह भी पढ़ें:कश्मीरी प्रवासी सेवानिवृत्ति के तीन साल बाद नहीं कर सकते हैं सरकारी आवास का प्रयोग : सुप्रीम कोर्ट