योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा विपक्ष को देश की चिंता नहीं

लखनऊ के पंचायत भवन में आयोजित पिछड़ा वर्ग के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन के उद्घाटन में उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधा।

Oct 17, 2021 - 16:54
December 10, 2021 - 11:43
 0
योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा विपक्ष को देश की चिंता नहीं
Image source: theprint.in

लखनऊ के पंचायत भवन में आयोजित पिछड़ा वर्ग के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन के उद्घाटन में उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा ने नारा लगाया था 'सबका साथ सबका विकास' पर उससे पहले जिन पार्टियों ने देश और राज्य में शासन किया था उनका नारा होता था 'सबका साथ लेकिन उनके परिवार का विकास'। अपने परिवार के विकास के अतिरिक्त उन्हे समाज और राष्ट्र की कोई चिंता नहीं होती थी।

4.5 साल में यूपी में नही हुआ दंगा:

सीएम योगी ने यह भी कहा, "जब पर्व और त्योहार आते थे, जब कमाई करनी होती थी, जब आस्था का सम्मान करना होता था तब प्रदेश में कर्फ्यू लग जाता था, दंगे होते थे। पिछली सरकारों की फितरत दंगों में थी। वे दंगाइयों को आगे बढ़ाने का काम करते थे। 4.5 साल में UP में एक भी दंगा नहीं हुआ है।"
योगी ने कहा कि पहले बहुसंख्यक समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जाता था लेकिन हमारी सरकार के पिछले 4.5 साल में कोई दंगा नहीं हुआ है क्योंकि दंगाइयों को पता है कि अगर वे दंगा करेंगे तो उनको अगली सात पीढ़ी का पट्टा लिखकर जाना होगा, जो हरजाना भरेंगी।

प्रधानमंत्री मोदी का सपना: सबको मिले बिजली और आवास

योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के विजन की बात करते हुए कहा कि उनका यह सपना है कि सबको आवास और बिजली मिले। वे पिछले 7 साल से इसी पर काम कर रहे हैं। यूपी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 42 लाख आवास बनाए जा रहे हैं। जिन घरों में शौचालय नहीं था, वहां शौचालय की व्यवस्था की गई। प्रदेश में 2 करोड़ 61 लाख शौचालय बनाए जा चुके हैं। अब ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक शौचालय बनाने पर काम चल रहा है।

प्रदेश में सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन आज से शुरू:

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में तेजी दिखाते हुए, रविवार से प्रदेश में सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन की शुरुआत की है। भाजपा पार्टी ने 15 दिन में 27 सम्मेलनों का कार्यक्रम निर्धारित किया है।