महज 3 साल पहले निर्मित “पुलिस क्वार्टर” की इमारत झुकी: सभी परिवारों को इमारत से निकाला गया सुरक्षित
बेंगलुरू स्थित कर्नाटक पुलिस के आवास के लिए बनाई गई एक इमारत अपने निर्माण के महज 3 सालों में ही जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है।
बेंगलुरू स्थित कर्नाटक पुलिस के आवास के लिए बनाई गई एक इमारत अपने निर्माण के महज 3 सालों में ही जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। इमारत की स्थिति यह है कि उसकी निचली मंजिलों तथा बेसमेंट में दरारे तक आ गई हैं, जिसके चलते इमारत एक तरफ झुक गई है। इमारत के झुकने के बाद आनन-फानन में ही 7 मंजिला इमारत में रह रहे सभी 32 पुलिसकर्मियों के परिवारों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। तथा उन्हें नागर भावी इलाके में स्थित पुलिस आवास की एक दूसरी इमारत में भेज दिया गया है।
तीन हफ्तों में ढहीं 3 इमारतें:
बिन्नी मिल इलाके में बनी नई इमारतों के प्रति लोगों के जहन में डर बैठ गया है। बताया जा रहा है कि यहां महज 3 हफ्तों में ही 3 इमारतों के ढह जाने जैसी बड़ी घटनाएं हुई हैं। वही एक इमारत को एक तरफ झुक जाने के कारण गिराया गया है। इस बीच राहत की बात यह रही की इन घटनाओं में किसी के हताहत होने या कोई अन्य अनहोनी जैसी घटना नहीं हुई है। परंतु यहां की जनता के बीच नई बनी इमारतों के प्रति डर पैदा हो गया है।
कमजोर इमारतों के लिए बारिश है जिम्मेदार:
बेंगलुरु शहर में बनी इन नई इमारतों के कमजोर होने के पीछे, पिछले दिनों बेंगलुरु में हुई भारी बारिश को मुख्य कारण बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस महीने के पहले सप्ताह में हुई भारी बारिश की वजह से इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है। कुछ अधिकारियों के मुताबिक यहां पहले हफ्ते में सामान्य से 2 गुना बारिश हुई है। इस इलाके में सामान्यतः 73 मिलीमीटर वर्षा होती थी जो कि इस बार दुगनी हो 155 मिलीमीटर देखी गई है।
बेंगलुरु महानगर पालिका गिराएगी 300 घर:
बेंगलुरु महानगर पालिका के कमिश्नर गौरव गुप्ता के द्वारा बताया गया है कि महानगर पालिका द्वारा 300 ऐसे घर चिन्हित किए गए हैं जिनसे आसपास नुकसान होने की आशंका है। इसलिए पालिका द्वारा इन मकानों को गिराया जाएगा ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना ना हो सके। इसके लिए सभी मकान मालिकों को बेंगलुरु महानगर पालिका द्वारा नोटिस भी भेजे गए हैं। नोटिस में उन्हें इस बात की सहूलियत भी दी गई है कि अगर उन्हें लगता है कि उनके मकान से किसी को कोई हानि नहीं हो सकती तथा उनका घर सुरक्षित अवस्था में है तो है उसके सबूत पालिका को दें।
विल्सन गार्डन के पास हुई घटना के बाद तेज हुआ अभियान:
महानगर पालिका द्वारा बेंगलुरु में कमजोर इमारतों को चिन्हित करने का अभियान पिछले 2 वर्षों से चल रहा है। परंतु 27 सितंबर के दिन विल्सन गार्डन के पास एक इमारत के ढह जाने के बाद से, पालिका द्वारा इस अभियान को और तेज कर दिया गया है। इस इमारत के गिरने का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह पास में चल रहे मेट्रो के काम में लगे मजदूर इस इमारत की चपेट में आने से बाल बाल बचे थे।
यह भी पढ़ें:बिजली संकट से जूझ रहा है भारत, देश के 137 में से 115 पावर प्लांट के पास नहीं है कोयला