कपिल सिब्बल ने आरएसएस प्रमुख पर साधा निशाना, बोले– ‘जो कहा था वो कर के दिखाए’
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा।
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा। कपिल सिब्बल ने मोहन भागवत को उनके द्वारा फरवरी, 2018 में दिए गए बयान को याद दिलाया और कहा कि अब समय आ गया है, जो कहा था वो कर के दिखाएं।
कपिल सिब्बल ने कहा कि पूंछ में भारतीय सेना के 9 जवान शहीद हो गए। मोहन भागवत ने कहा था कि आरएसएस 3 दिन के अंदर योजना बना कर बॉर्डर पर लड़ाई करने के लिए तैयारी कर सकती है। अब मोहन भागवत कहाँ हैं ?
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि 'जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद बढ़ रहा है। पूंछ में अब तक भारतीय सेना के 9 जवान शहीद हो चुके हैं। मोहन भागवत ने फरवरी 2018 में एक बयान दिया था जिसमें उस बयान में उन्होंने कहा था कि सेना को महीनों लग जाएंगे लेकिन आरएसएस 3 दिन में बॉर्डर पर लड़ाई की तैयारी कर सकती है। समय आ गया है कि मोहन भागवत ने जो कहा था वो सिद्ध करके दिखाएं’।
गौरतलब है कि इस वक्त कश्मीर में टारगेट किलिंग की जा रही है। इस टारगेट किलिंग की वजह से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद का खूनी खेल चल रहा है। बता दें कि भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाए हुए आतंकवादियों द्वारा गैर कश्मीरियों, आम नागरिकों व विशेष तौर पर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है।
वहीं जम्मू-कश्मीर में पुंछ-राजौरी के वन क्षेत्रों में तलाश अभियान छठे दिन भी जारी हैं, इस बीच अब तक 9 जवान शहीद हो चूके हैं। बता दें कि कश्मीर में सेना के 9 जवानों की हत्या करने में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए पुंछ और राजौरी जिलों के वन्य इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है।