केरल में भारी बारिश से तबाही: 9 की मौत, 12 लापता, कई जिलों में रेड अलर्ट

केरल में भारी बारिश से हुई तबाही से आहत लोगों की सहायता के लिए एनडीआरएफ की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य कर रही हैं। लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है। वहीं मौसम विभाग ने पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

Oct 17, 2021 - 18:45
December 10, 2021 - 11:42
 0
केरल में भारी बारिश से तबाही: 9 की मौत, 12 लापता, कई जिलों में रेड अलर्ट
Image source: livemint.com

केरल में भारी बारिश से हुई तबाही से आहत लोगों की सहायता के लिए एनडीआरएफ की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य कर रही हैं। लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है। वहीं मौसम विभाग ने पांच जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

तिरुवनंतपुरम: केरल में बारिश को लेकर कोहराम मच गया है अत्यधिक बारिश के कारण 9 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग लापता हो गए हैं। बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सबसे ज्यादा बारिश कूटिकल, कोट्टायम, इडुक्की और कोक्कायार में हुई है।


बारिश के कारण हुए भूस्खलन में लोगों की जान चली गई:

केरल सरकार में मंत्री वीएन वासवान ने बताया कि बारिश की वजह से हुए भूस्खलन की वजह से 3 लोगों की जान जा चुकी है तथा सरकार लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि भूस्खलन की वजह से 12 लोगों के लापता होने की खबर है।

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट:

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को केरल के 5 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया तथा 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की गई। वहीं 2 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

केरल में एनडीआरएफ की टीमें तैनात:

बता दें कि केरल में भारी बारिश के बीच बचाव अभियान के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन दल (एनडीआरएफ) की 11 टीमें, सेना की दो टीमें और रक्षा सेवा कोर (डीएससी) की दो टीमें तैनात की गई हैं।
इस बीच, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के राज्यसभा सांसद विनय विश्वम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। उन्होंने केरल से इस आपदा में मदद करने की अपील की है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि लगातार बारिश से केरल में हालात और खराब हो गए हैं। इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों को ध्यान देने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें:दशहरा 2021: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किया जम्मू का दौरा, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को दी श्रद्धांजलि