पाकिस्तान के क्वेटा में आत्मघाती हमला, 3 सुरक्षाकर्मियों की हुई मौत

रविवार की सुबह बलूचिस्तान कि राजधानी क्वेटा में हुए आत्मघाती हमले में अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर के 3 सुरक्षाकर्मियो की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हो गए।

September 5, 2021 - 21:41
December 9, 2021 - 10:48
 0
पाकिस्तान के क्वेटा में आत्मघाती हमला, 3 सुरक्षाकर्मियों की हुई मौत
Photo: AP

रविवार की सुबह बलूचिस्तान कि राजधानी क्वेटा में हुए आत्मघाती हमले में अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर के 3 सुरक्षाकर्मियो की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। हमले के बाद मौके पर पहुँचे बचाव अधिकारियों द्वारा घायलों को शेख जैद अस्पताल पहुचाया गया। क्वेटा पुलिस के डीआईजी, अजहर अकरम ने कहा कि विस्फोट का निशाना मास्तुंग रोड के फ्रंटियर कोर का एक चौक था। साथ ही उन्होने हताहतों की संख्या मे बढ़त आने की आशंका जताई है। बलूचिस्तान के काउंटर टेररिसम डिपार्टमेंट ने हमले की पुष्टी करते हुए कहा कि यह घटना सोना खान चेकपोस्ट के निकट हुआ था।

कई रिपोर्ट के मुताबिक यह माना जा रहा है कि जिस वाहन को हमले का निशाना बनाया गया, वो  हज़ारा समुदाय के सब्जी विक्रेताओं को सुरक्षा प्रदान कर रहा था।

टीटीपी ने ली ज़िम्मेदारी:

हमले की ज़िम्मेदारी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली है। पुलिस के मुताबिक आत्मघाती हमलावर ने चौकी पर एक गाड़ी से अपनी मोटरसाईकिल भिड़ाकर हमले को अंजाम दिया। 

 पकिस्तान के प्रधानमन्त्री, इमरान खान ने की हमले की निंदा:

इमरान खान ने ट्वीट में हमले की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि “मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिवार के साथ हैं और मैं घायलों की रिकवरी की आशा करता हूँ।“

बलूचिस्तान के गृह मंत्री मीर जियाउल्लाह लांगोव ने भी हमले की निंदा की है और शीघ्र रिपोर्ट की मांग की है।

 बलूचिस्तान में लंबे समय से जारी हैं हमले:

आपको बता दें कि इस हमले से पहले भी बलूचिस्तान के प्रांत मे कई हमले करवाए जा चुके हैं। पहले हुए हमलों में भी बलूचिस्तान के फौजियों पर निशाना साधा गया था। इनमें से अनेक हमलों की ज़िम्मेदारी अलगाववादी समूह जैसे कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रन्ट ने ली है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.