शिया मुसलमानों के लिए सरदर्द बना आईएसआईएस, धमकी देते हुए कहा 'जहां भी चले जाओ हम तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे'
तालिबान की हुकूमत के बाद अफगानिस्तान में अब इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया(आईएसआईएस ) पूरी तरह अपने पैर पसार चुका है और फिर से एक्टिव हो गया है।
इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया लगातार शिया समुदाय को टारगेट कर उन पर हमले कर रहा है और साथ ही खुलेआम इस समुदाय को मारने की धमकी भी दे रहा है। आईएसआईएस ने साफ तौर पर कहा है कि शिया मुसलमान जहां भी होंगे, उन्हें ढूंढकर मारेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि शिया मुसलमानों को इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया खतरनाक मानती है और उसे जड़ से खत्म करने की कोशिश कर रही है। आईएसआईएस के साप्ताहिक अल-नबा में यह प्रकाशित हुई है कि शिया मुसलमानों को उनके घरों से निकालकर मारा जाएगा तथा उनकी दुकानों और व्यापार को भी निशाना बनाया जाएगा। इस बयान के बाद से अफगानिस्तान में रहने वाले शिया मुसलमान काफी डरे हुए हैं।
आईएसआईएस-खुरासान बना अफगानिस्तान के लोगों के लिए सरदर्द:
इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया ने खुली चेतावनी दी है कि बगदाद से खोरासान तक शिया समुदाय के मुसलमानों को निशाना बनाया जाएगा। वहां की एक मीडिया एजेंसी खामा प्रेस के मुताबिक अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद आईएसआईएस-खुरासान अफगानिस्तान के लोगों के लिए सर दर्द साबित हो रहा है और अफगानिस्तान में शांति के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन चुका है।
शिया समुदाय की मस्जिद में हुए शक्तिशाली बम धमाके:
शुक्रवार को अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में एक शिया समुदाय की मस्जिद में हुए शक्तिशाली बम धमाके के बाद आईएसआईएस ने यह चेतावनी दी कि अफगानिस्तान में शिया समुदाय के लोगों को चुन-चुन कर मारा जाएगा। आपको बता दें कि शुक्रवार को हुए बम धमाके में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 80 से अधिक लोग घायल हो गए थे। वहीं अफगानिस्तान के कुंदुज में 8 अक्टूबर को शिया समुदाय की मस्जिद पर हुए एक और बम धमाके में 100 से अधिक लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए। उत्तरी अफगानिस्तान के कुंदुज में शुक्रवार की नमाज के वक्त सैयद अबाद मस्जिद में बम धमाका हुआ था। बता दें कि यह भी शिया समुदाय के लोगों की मस्जिद थी।
यह भी पढ़ें: शिया समुदाय के मस्जिद में आतंकवादी हमला, नमाज के दौरान 50 लोगों की मौत