अहमदाबाद में गुजरात के सीएम ने दिया इस्तीफ़ा, हार्दिक पटेल ने सर्वे में कांग्रेस की जीत को बताया वजह

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफ़ा  दे दिया हैं। शनिवार को दोपहर में आई खबर ने सभी को चौका दिया है। चुनाव से करीब एक साल पहले ही बीजेपी के द्वारा  राज्य में सत्ता परिवर्तन ने हलचल मचा दी है।

September 12, 2021 - 13:34
December 9, 2021 - 11:30
 0
अहमदाबाद में गुजरात के सीएम ने दिया इस्तीफ़ा, हार्दिक पटेल ने सर्वे में कांग्रेस की जीत को बताया वजह
Vijay Rupani and Hardik Patel @Navbharat Times

गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने अपने पद से इस्तीफ़ा  दे दिया हैं। शनिवार को दोपहर में आई खबर ने सभी को चौका दिया है। चुनाव से करीब एक साल पहले ही बीजेपी के द्वारा  राज्य में सत्ता परिवर्तन ने हलचल मचा दी है। गुजरात के मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा देने वाले विजय रुपाणी  7 अगस्‍त, 2016 को आनंदीबेन पटेल की जगह में सत्‍ता को संभाला था। हालांकि बिजेपी द्वारा इस इस्तीफे की कोई निश्चित वजह नहीं बताई गई है, लेकिन गुजरात के कांग्रेज नेता हार्दिक पटेल ने इस्तीफ़ा की वजह आरएसएस और बीजेपी के सर्वे में कांग्रेस की  जीत को  वजह बताया है। परन्तु , विजय रूपाणी ने इस्तीफे का कारण सिर्फ इतना बताया है कि बीजेपी में कार्यकर्ताओं के दायित्व बदलते रहते हैं, उन्हें जो भी नया दायित्व मिलेगा वह उन्हें स्वीकार करेंगे।
 
RSS और BJP के सर्वे में कांग्रेस रही सबसे ऊपर:

हार्दिक पटेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखकर बताया कि मुख्यमंत्री रूपानी को बदलने का प्रमुख कारण क्या है।

आपको बता दें कि अगस्त में आरएसएस और भाजपा का गुप्त सर्वे चौंकाने वाला था। कांग्रेस को 43% वोट और 96-100 सीट, भाजपा को 38% वोट और 80-84 सीट, आप को 3% वोट और 0 सीट, मीम को 1% वोट और 0 सीट और सभी निर्दलीय प्रत्याशियों को 15% वोट और 4 सीट मिल रही थीं।

सत्ताधारी दल को आड़े हाथों लेते हुए हार्दिक ने कहा कि गुजरात में असली परिवर्तन अगले वर्ष  विधानसभा चुनाव के बाद आयेगा जब जनता, भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।

कोन बनेगा गुजरात का नया सीएम ?

शनिवार को आई गुजरात के सीएम के इस्तीफे की खबर ने राजनीतिक  दलों में हलचल मचा दी है। इसके साथ ही गुजरात के नए सीएम के पद को संभालने को लेकर  दौर जारी हैं। गुजरात में नए  मुख्यमंत्री को लेकर सभी नेताओं में चर्चा शुरु हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल (केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, पुरुषोत्तम रुपाला, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल का नाम भी शामिल है। परन्तु  प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने खुद को सीएम पद में उनकी रूचि को नकारते हुए, उन्होंने एक वीडियो जारी करके कहा कि "मैं मुख्यमंत्री की पद के रेस  में शामिल नहीं हूं। मुझे  इस पद की कोई रूचि नहीं हैं।"

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.