कंगना: एक कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन, या अपने दम पर फिल्मों को सुप-डुपर हिट बनाने वाली एक अभिनेत्री
वह अभिनेत्री जो अपने शुरुआती दिनों में सिर्फ अचार और ब्रेड खा कर ही अपना गुजारा करने को मजबुर थी। कंगना रनौत जो अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ फिल्मों में काम करने का फैंसला लेकर इस सफर को शुरु करने वाली कंगना जिसके ऑफिस तक को तोड़ा जाता है।
कंगना रनौत की शुरुआती जिंदगी:
कंगना रनौत का जन्म हिमाचल प्रदेश के एक व्यापारी अमरदीप रनौत व आशा के यहां 23 मार्च 1987 को हुआ। कंगना शुरुआत से ही विद्रोही स्वभाव की थी। वह अक्सर अपने पिता से सिर्फ इसलिए लड़ जाया करती थी क्योंकि उनके पिता अमरदीप तोहफों में उनके भाई अक्षत के लिए खिलौनों में बंदूक और उनके लिए गुड़िया लाते थे। कंगना की शुरुआती पढ़ाई डीएवी स्कूल चंडीगढ़ से संपन्न हुई, कंगना शुरुआत से ही पढ़ाई में अच्छी थी इसलिए उनके पिता उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे। कंगना अपना करियर फैशन जगत में बनाना चाहती थी। जिसके लिए उन्हें अपने घरवालों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। लेकिन 12वीं में केमिस्ट्री विषय में फेल होने के बाद वह दृढ़ निश्चय कर दिल्ली आ गई। हालांकि दिल्ली का उनका सफर इतना आसान नहीं था। क्योंकि ना ही उनके पास रहने की कोई जगह थी ना ही पैसा। ऊपर से दिल्ली में उनका कोई जानकार भी नहीं था। किसी तरह कंगना ने एक थिएटर ग्रुप ज्वाइन कर उसका 4 महीने का कोर्स पूरा किया। उस समय की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि वह केवल आचार और ब्रेड खा कर गुजारा कर रहीं थीं।
फिल्मी सफर:
शुरुआती संघर्षों के बाद कंगना की मुलाकात निर्देशक व निर्माता महेश भट्ट से हुई, जिसके बाद उन्हें अनुराग बसु की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘गैंगस्टर’ में लीड रोल करने का मौका मिला। फिल्म में कंगना ने अभिनय का झंडा गाड़ा। उस साल के बेस्ट फिल्म डेब्यु अभिनेत्री के खिताब को अपने नाम किया। पर क्या आप जानते हैं उस समय कंगना की उम्र महज 17 साल थी। हालांकि कंगना के जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए
कई बार बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म सुपर फ्लॉप रही पर उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी। इसके बाद आई फिल्म ‘वो लम्हे’ जिसमें कंगना ने बेहतरीन अभिनय किया। उनकी फिल्म “लाइफ इन ए मैट्रो”जो कि कई नामी बॉलीवुड अभिनेताओं से सजी फिल्म थी। इस फिल्म में कंगना रनौत ने अपनी अलग पहचान बनाई और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की।
इसके बाद कंगना की फिल्म राजः द मिस्ट्री कंटिन्यूज आई जिसे ऑडियंस का बेहतरीन रिस्पांस मिला और फिल्म हिट साबित हुई। फिल्म में एक बार फिर कंगना की अदाकारी को सभी ने सराहा। फिल्म काइट्स, वंस अपॉन ए टाइम इन मुम्बई, नॉक आउट और नो प्रॉब्लम से कंगना रनौत ने बहुत नाम कमाया। कंगना की फिल्म तनु वेड्स मनु ने कंगना के करियर को नई बुलंदियों पर पहुंचाया। यह फिल्म अभिनेता आर माधवन के साथ एक रोमांटिक कॉमेडी थी। बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दर्शकों को भी ये फिल्म बहुत पसंद आई। इस फिल्म की लोकप्रियता ने कंगना रनोत के फिल्मी करियर को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। तनु वेड्स मनु की सीक्वल फिल्म में भी कंगना ने अपनी एक्टिंग के झंडे गाड़ दिए। एक अनुमान के मुताबिक तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने दुनिया भर में लगभग 2.4 बिलियन से अधिक की कमाई की। फिल्म में अपनी दमदार अभिनय की वजह से कंगना ने फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड जीता और लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता।
इसके साथ ही ‘गेम’,‘रास्कल्स’ और ‘मिलें ना मिलें हम’ जैसी फिल्मों ने औसत कमाई की लेकिन कंगना के काम को सराहना मिलती रही। इसी बीच आई डबल धमाल में कंगना को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला।
शूटआउट एट वडाला क्रिश 3को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। फिल्म सुपर डुपर हिट रही। कंगना की फिल्मों की बात हो और उनकी फिल्म क्वीन की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। इस फिल्म के बाद से ही कंगना रनौत, बॉलीवुड की क्वीन कही जाने लगीं।
फिल्म एक लड़की रानी की कहानी पर आधारित है। जिसमें कंगना ने एक स्वतंत्र और आत्मविश्वास से भरी लड़की का किरदार बखूबी निभाया है। इस फिल्म में कंगना रनौत के प्रदर्शन की समीक्षकों ने जमकर सराहना की। अपने
प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता। इसके बाद फिल्म रिवाल्वर रानी, उंगली, आई लव न्यू इयर, रंगून, सिमरन, मणिकर्णिका – द क्वीन ऑफ झांसी, जजमेंटल है क्या और पंगा जैसी फिल्मों में कंगना ने अपनी अदाकारी की वजह से खूब वाह-वाही
बटोरी। और उन्होंने साबित किया की एक महिला एक्ट्रेस भी अपने दम पर फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर बंपर हिट करवा सकती है, हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘थलाइली’ काफी विवादों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन:
कंगना रनौत बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री है जो अपनी फिल्मों के साथ-साथ खुद से जुड़े विवादों में भी चर्चा में रहती हैं। इसके बावजूद भी वह कभी भी किसी मामले पर बोलने से नहीं डरती वह एक बेबाक किस्म की महिला है। कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में जब से कदम रखा है, तभी से वह विवादों में घिरी रही हैं। अभिनेता राजकुमार राव के साथ अपनी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' से जुड़ी एक प्रेस वार्ता में कंगना रनौत की एक पत्रकार से बहस हो गई थीं। मुंबई में हुई इस प्रेस वार्ता में जब पत्रकार कंगना से सवाल- जवाब कर रहे थे, इसी दौरान एक पत्रकार ने कंगना से सवाल किया, जिस पर वह भड़क उठी। कंगना ने पत्रकार की पूरी बात सुने बगैर उस पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। कंगना ने इस पत्रकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि “फिल्म 'मणिकर्णिका' से जुड़े एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कंगना के साथ वैनिटी वैन में 3 घंटे बिताए और उनके साथ लंच भी किया और इसके बाद अगले दिन उनके और फिल्म 'मणिकर्णिका' के खिलाफ घटिया बातें लिखीं" कंगना पर पलटवार करते हुए पत्रकार ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा, 'न तो मैंने कभी आपके साथ लंच किया और न ही वैनिटी वैन में आपके साथ तीन घंटे रुका।' पत्रकार बार-बार कंगना को अपना पक्ष स्पष्ट करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन कंगना ने उसकी बात अनसुनी कर अपने अपनी बात पर अड़ी रही। यही नहीं, कंगना लगातार पत्रकारों की आलोचना करती रहीं और अपने खिलाफ 'घटिया सोच' रखने का आरोप भी लगाया। आइए जानते हैं ऐसी कंट्रोवर्सीज के बारे में, जिन्हें लेकर कंगना सुर्खियों में बनी रहीं।
रितिक रोशन का कंगना रनोत के साथ लंबा विवाद चला। दरअसल रितिक रोशन अपनी फिल्म 'सुपर 30' के प्रमोशन के लिए पहुंचे तो उनसे कंगना की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' विवाद पर सवाल किए गए थे। रितिक ने इस सवालों का जवाब कुछ यूं दिया, 'मैं समझ चुका हूं कि इन विवादों को किस तरह से हैंडल किया जाए। इन बेवजह की परेशानियों से लड़ने का सही तरीका है इन पर पेशेंस बनाए रखना ना कि इन पर बहस करना। रितिक रोशन ने आगे कहा, 'अब यह समाज पर निर्भर करता है, जो खुद को निष्पक्ष बताता है कि वह इसे मामले को हैरसमेंट के तौर पर देखता है या नहीं। रितिक रोशन ने कहा 'अगर मैं फिल्म क्लैश से पीछे हट जाता हूं, जो मुझे पता है कि पहले से ही सोचे समझे तरीके से तय किया गया है, तो मैं 'कमजोर दिल वाला और दुखड़ा सुनाने वाला' नजर दिखाई देता हूं। मैंने सीख लिया है कि कैसे इन चीजों से बेअसर रहा जाए।'
रितिक रोशन ने अपनी परेशानी का जिक्र करते हुए कहा, 'मेरी समस्या केवल उन खास लोगों से हैं, जो इस तरह की चीजों और ऐसे बिहेवियर की सराहना करते हैं। वह बिना सच जानें ही अपना फैसला सुना देते हैं। इन्हीं वजहों के चलते ये सर्कस छह साल तक चला था। उन्होंने बिना कंगना का नाम जाहिर किए कहा 'मैंने उस महिला के खिलाफ मैंने सीधे तौर पर कोई लीगल केस नहीं किया है। मैं ऐसा इस वजह से नहीं कर सकता हूं, क्योंकि भारत में ये धारणा है कि भारत में लड़कों का पीछा नहीं किया जाता।'
उनकी फिल्म मणिकर्णिका को लेकर भी काफी विवाद हुआ जिसमें उन्होंने झांसी की रानी, ‘रानी लक्ष्मीबाई’ का किरदार निभाया था ।फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की रिलीज से ऐन पहले करणी सेना की तरफ से कंगना को धमकी मिली थी, लेकिन कंगना ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा था, 'मैं राजपूत हूं और अगर मुझे परेशान करना बंद नहीं किया, तो एक-एक को बर्बाद कर दूंगी।‘ कंगना के कड़े तेवर देखने के बाद करणी सेना बैकफुट पर आ गई और उनकी तरफ से स्पष्टीकरण आ गया था कि उन्हें फिल्म की रिलीज से कोई समस्या नहीं है।'
कंगना रनौत ने जब बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था, तब उनका अपने से उम्र लगभग 20 वर्ष बड़े व विवाहित आदित्य पंचोली के साथ नजदीकी रिश्ता रहा। उस वक्त कंगना रनौत की उम्र महज 16 साल की थीं। कंगना का यह अफेयर 5 साल तक चला, लेकिन इस दौरान विवाद कंगना को घेरे रहे। परंतु आदित्य पंचोली के साथ इस अफेयर का अंत बहुत खराब रहा। कंगना ने आदित्य पर आरोप लगाए कि उन्होंने कंगना को घर में बंद करके रखा, उन्हें मारा-पीटा। इसके खिलाफ कंगना ने एफआईआर भी दर्ज कराई थी और आदित्य पंचोली पर सेक्शुअल हैरासमेंट का आरोप भी लगाया था।
अपने समय के चर्चित एक्टरों मैं गिने जाने वाले शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी कंगना विवादों में रह चुकी हैं। अध्ययन सुमन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि 'कैसे उन्हें कंगना से प्यार हो गया और कंगना ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी'। अध्ययन ने कहा कि कंगना उन्हें चोट पहुंचाती थीं, उन्हें बुरा-भला कहती थीं, यहां तक कि उन पर काला जादू भी करती थीं। हालांकि इन सब आरोपों को कंगना ने सिरे से नकार दिया।
कंगना ने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में उन्हें भाई-भतीजावाद फैलाने वाला करार दिया था। #Metoo पर करण जौहर की तरफ से कुछ ना कहे जाने को लेकर भी कंगना ने उनको काफी आड़े हाथों लिया था।करण जौहर की फिल्मों में महिला कलाकारों की भूमिका पर कंगना ने अपने एक बयान में कहा, 'लड़कियों को बार्बी डॉल की तरह से दिखाना सही नहीं है। और जो पुरुष लड़कियों को कपड़ों की तरह बदलते हैं, उन्हें हीरो बनाकर क्यों पेश किया जाता है। क्या इस तरह से कभी किसी महिला किरदार को ग्लोरिफाई किया गया है?' करण जौहर पर अपने इस तरह के तीखे बयानों से कंगना ने काफी दिनों तक सुर्खियां बटोरी।
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में भी कंगना खुलकर बोलती नजर आईं। इस बीच कंगना और शिव सेना नेता संजय राउत के बीच जुबानी जंग छिड़ गई थी, जिसके बाद कंगना रनौत की मुश्किलें काफी हद तक बढ़ गई । दरअसल बीएमसी ने कंगना के पाली हिल वाले ऑफिस पर सरप्राइज विजिट की और काफी तोड़फोड़ की थी। बीएमसी (ब्रिहनमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) यहीं नहीं रुकी बल्कि उन्होंने कंगना रनौत के खिलाफ नोटिस भी जारी किया, जिसे कंगना ने लेने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद बीएमसी ने उस नोटिस को उनके गेट पर चिपका दिया। वहीं इस मामले पर कंगना ने सिर्फ बीएमसी के खिलाफ ही नहीं बल्कि मुंबई पुलिस के खिलाफ भी कमेंट किए थे, जिसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने उनके खिलाफ कारवाई की थी।
कंगना रनौत से जुड़े ऐसे बहुत से किस्से हैं, जिनकी वजह से वह अक्सर विवादों में दिखाई देती हैं। बॉलीवुड में ऐसे कम ही कलाकार हैं जो अपनी बात को मुख्य रूप से लोगों के सामने रख पाते हैं। हालांकि इनमें भी बड़ी जमात उन लोगों की है जो लेफ्ट विंग या राइट विंग से अपना ताल्लुक रखते हैं पर कंगना इन सबसे इतर है। कंगना एक बेहतरीन अदाकारा ही नहीं बल्कि एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो अपने दम पर फिल्मों को सुपर डुपर हिट कराने का माद्दा रखती है।