बजट सत्र 2022-23: दिल्ली विधानसभा का 6 दिवसीय बजट सत्र 23 मार्च से होगा शुरू, उपराज्यपाल अनिल बैजल करेंगे पेश

23 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र में अरविंद केजरीवाल साल 2020 में 10 विषयों पर दी गई गारंटी पर भी चर्चा करेंगे। वहीं केजरीवाल सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर इस बार भी अधिक केंद्रित है।

March 22, 2022 - 22:55
March 24, 2022 - 10:32
 0
बजट सत्र 2022-23: दिल्ली विधानसभा का 6 दिवसीय बजट सत्र 23 मार्च से होगा शुरू, उपराज्यपाल अनिल बैजल करेंगे पेश
दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल -फोटो : Social Media

दिल्ली विधानसभा बजट सत्र 2022–23 बुधवार यानी 23 मार्च से शुरू होने वाला है। जिसमें अरविंद केजरीवाल की 10 खास योजनाएं आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं।

23 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र में अरविंद केजरीवाल साल 2020 में 10 विषयों पर दी गई गारंटी पर भी चर्चा करेंगे। वहीं केजरीवाल सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर इस बार भी अधिक केंद्रित है। वहीं अपने द्वारा दी गई गारंटी को पूरा करने के साथ–साथ और भी कई मुद्दों पर चर्चा होगी। आईए जानते हैं ये गारंटी के 10 विषय-

  1. हर घर नल से जल: केजरीवाल सरकार का कहना है कि वे दिल्ली की जनता को 24 घंटे शुद्ध जल की सुविधा प्रदान करेंगे साथ ही प्रत्येक परिवार को 20 हजार लीटर जल मुफ्त में दिया जायेगा।
  1. उच्च कोटि की शिक्षा व्यवस्था: शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए स्कूल एवं कॉलेजों को नए रूप से विकसित किया जायेगा। विद्यार्थियों को दिल्ली मेंविश्वस्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।
  1. प्रदूषण से मुक्ति: लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार ने जनता से प्रदूषण मुक्त दिल्ली बनाने का भी वादा किया है। वादा करते हुए सरकार ने कहा है कि यमुना को स्वच्छ करने एवं 2 करोड़ से अधिक पेड़ लगाने के लिए योजना शुरू की जायेगी।
  1. झुग्गी वालों को दिए जाएंगे मकान: केजरीवाल सरकार ने झुग्गियों की समस्या के समाधान के रूप में सम्पूर्ण दिल्ली में जीतने भी झुग्गीवासी हैं उनको पक्का मकान देने का वादा किया है।
  1. महिलाओं के लिए खतरा मुक्त दिल्ली: महिलाओं की सुरक्षा पर गौर करते हुए सरकार ने सीसीटीवी कैमरे, सड़को एवं मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट और बस मार्शल साथ ही मोहल्ला मार्शल तैनात करने की बात कही है।
  1. सुविधायुक्त कॉलोनियां: दिल्ली के सभी कॉलोनी में सीवर, पीने का शुद्ध पानी, मोहल्ला क्लिनिक, सीसीटीवी कैमरा एवं पक्की सड़क की व्यवस्था की जाएगी।
  1. स्वच्छ दिल्ली: स्वच्छ भारत की तरफ कदम बढ़ाते हुए केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की जनता को स्वच्छ दिल्ली देने का वादा किया है। वादे के अनुसार दिल्ली को पूर्ण रूप से कचरे और मलबों से मुक्त करते हुए हरियाली से भरपूर दिल्ली बनाई जाएगी।
  1. बड़ी एवं सस्ती यातायात व्यवस्था: सरकार ने यातायात व्यवस्था के अंतर्गत 11 हजार से अधिक बस और साथ ही 500 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन विकसित करने की बात कही है। जिसमें दिल्ली के आम निवासियों के लिए किराया सस्ता किया जायेगा, जबकि महिलाओं एवं छात्रों को मुफ्त यातायात की सुविधा दी जाएगी।
  1. बिजली पूर्ण दिल्ली: सभी दिल्लीवासियों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के साथ–साथ सरकार 200 यूनिट बिजली मुफ्त में उपलब्ध कराएगी। जबकि प्रत्येक घर को भूमिगत बिजली से जोड़ा जाएगा।
  1. उच्च स्वास्थ्य सुविधा: दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता को स्वस्थ बनाने के लिए आधुनिक अस्पताल और हर मोहल्ले में क्लिनिक की व्यवस्था कराएगी।
The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.