DMRC fuNB  ऐप के साथ अब दिल्ली मेट्रो भी डिजिटल व ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आने को तैयार

दिल्ली मेट्रो ने अपनी आय बढ़ाने के लिए DMRC fuNB  ऐप लॉन्च करने के लिए डीएमआरसी ने एक्सप्रेस ऑफ इंट्रेस्टेड नोटिस जारी किया है। 7 फरवरी तक इच्छुक कंपनियां डीएमआरसी की बेवसाइट पर आवेदन कर सकती हैं।

January 31, 2022 - 18:06
January 31, 2022 - 18:32
 0
DMRC fuNB  ऐप के साथ अब दिल्ली मेट्रो भी डिजिटल व ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आने को तैयार
DMRC fuNB  ऐप के साथ अब दिल्ली मेट्रो होगी डिजिटल- फोटो: gettyimages

दिल्ली मेट्रो ने अपने मुसाफिरों की खुशी सातवें आसमान तक बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही दिल्ली मेट्रो DMRC fuNB नाम से ऐप लॉन्च करने जा रही है। यात्री इस ऐप की मदद से मेट्रो कार्ड का रिचार्ज, बस की टिकट बुक करना, खाना ऑर्डर, कैब बुंकिंग, मूवी टिकट बुक करने जैसे तमाम काम कर पाएंगे। दिल्ली मेट्रो द्वारा इस ऐप को लॉन्च करने का मकसद मेट्रो की आमदनी में बढ़ोत्तरी करना है। फिलहाल इस दिशा में मेट्रो के कर्मचारियों की मदद से ट्रायल किया जाएंगा। ऐप के सफल होने पर ही इसे प्ले स्टॉर पर इसे उपलब्ध करवाया जाएगा।

DMRC fuNB ऐप की खासियत और सुविधाएं

दिल्ली मेट्रो ने अपनी आय बढ़ाने के लिए DMRC fuNB  ऐप लॉन्च करने के लिए डीएमआरसी ने एक्सप्रेस ऑफ इंट्रेस्टेड नोटिस जारी किया है। 7 फरवरी तक इच्छुक कंपनियां डीएमआरसी की बेवसाइट पर आवेदन कर सकती हैं। ऐप का ट्रायल चुनिंदा लोगों से करवाए जाने के बाद आम लोगों के लिए प्ले स्टॉर से इंस्टॉल करने की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी। 

डीएमआरसी के अधिकारी के अनुसार यह ऐप इंटिग्रेटेड मल्टीपर्पज डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा। जिसे कोई भी मोबाइल ऐप और वेबसाइट की तरह इस्तेमाल कर सकेगा। इस ऐप के जरिए लोग अपने मेट्रो कार्ड का रिचार्ज, कहीं से भी अपने घर के लिए ग्रॉसरी ऑर्डर या ऑफिस में रहते हुए अपने लिए खाना ऑर्डर कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऐप के लांच होने के बाद इसकी सहायता से मूवी टिकट और घूमने जाने के लिए Ola/Uber कैब बुकिंग भी की जा सकेगी।

QR कोड़ स्कैन की होगी व्यवस्था

दिल्ली मेट्रो अपने आप में एक अच्छी ब्रांड वैल्यु वाला ब्रांड है। जिसके साथ हर बैंक या ई कॉमर्स बिजनेस प्लेटफॉर्म काम करना चाहेगा। दिल्ली मेट्रो अपने ऐप में कयूआर कोड़ की व्यवस्था करेगा। जिससे उसकी अपनी मार्केट वैल्यु बढ़ेगी और कमीशन भी मिलेगा। DMRC  fuNB ऐप में किसी भी कयूआर कोड़ को स्कैन करते हुए पेमेंट कर सकेंगे। 
इस घोषणा के बाद दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के साथ ही मेट्रो के कर्मचारियों में भी उत्साह है कि यह ऐप जल्दी लांच हो।डीएमआरसी के नोटिस जारी करने के बाद 7 फरवरी से इस ऐप पर काम शुरु होगा।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.