तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना के मामले बढ़े, चार दिनों बाद फिर से कोरोना के केस 30 हजार के पार
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले चार दिनों के बाद फिर से कोरोना के नए मामले 30,000 के पार पहुंच गए हैं,और मरने वालों की संख्या 431 दर्ज की गई, 38,303 लोगों ने दी कोरोना को मात।
तीसरी लहर की आशंका के बीच गुरुवार को चार दिनों के बाद एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले 30,000 के पार पहुँच गए है। हेल्थ डिपार्टमेंट के डाटा के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों की संख्या 30,570 हो गई है, और कोरोना से मरने वाले की संख्या 431 बताई गई है। जबकि कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 38,303 है।
कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में बढ़ोतरी:
अगर पूरे भारत की बात की जाए तो अब तक देश में 3,42,923 कोरोना के एक्टिव मामले हैं, वहीं मरने वालों की संख्या 4 लाख के पार पहुँच गई है।
पूरे भारत में अब तक 3,33,47,325 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3,25,60,474 मरीज़ स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, और 4,43,928 लोगों ने कोरोना वायरस की वज़ह से अपनी जान गवाई। इन सब के बीच एक अच्छी बात यह है कि कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, रिकवरी रेट की बात की जाए तो यह बढ़कर 97.64 फ़ीसद हो गया है।
चार दिनों बाद फिर से कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ी:
स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के अनुसार एक दिन पहले बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की संख्या 27,176 थी, जिसमें 284 लोगों की कोरोना से मौत हो गई, वहीं कोरोना से स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 38,012 थी। लोगों के लिए राहत की ख़बर यह है कि पिछले महीने की तुलना में कोरोना के नए मामलों में काफी गिरावट आई है।
केरल में मिल रहे सबसे ज्यादा कोरोना मरीज़:
एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम हो रहे हैं, वहीं केरल राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता का एक विषय बन गया है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में केरल में कोरोना के नए मामलों की संख्या 17,681 दर्ज की गई, जिसमें मरने वालों की संख्या 208 है। वहीं बात एक दिन पहले बुधवार की कि जाए तो नए मामलों की संख्या 15,876 दर्ज की गई, और 129 लोगों ने अपनी जान गवां दी।
आधी आबादी को लगा कोरोना को टीका:
एक तरफ कोरोना के बढ़ते मामलों से लोगों को तीसरी लहर का डर सता रहा है, वहीं पूरे देशों में वैक्सीनेशन की रफ्तार भी लगातार बढ़ रही है। पूरे भारत में अब तक आधी आबादी को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 64,51,423 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद पूरे भारत में वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या 76,57,17,137 पहुँच गई है।