दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आतंकी की पहचान ओसामा के बाप और चाचा रूप में हुई ,ISI का पिट्ठू, कर्नल गाजी के ऑर्डर पर पर तैयार किया था यह नेटवर्क
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में पाकिस्तान के एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था,जिनमें पाकिस्तान के प्रशिक्षित दो आतंकवादियों सहित कुल छः लोगों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हाल ही में पाकिस्तान के एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था,जिनमें पाकिस्तान के प्रशिक्षित दो आतंकवादियों सहित कुल छः लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकियों की कड़ी में किसी ‘कर्नल गाजी’ का नाम सामने आया है। वह पाकिस्तान खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का हैंडलर है। वो अपने दो जूनियरों के जरिए एक भारतीय मोहम्मद उसैदुर रहमान को निर्देश दे रहा था।
उसैदुर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के कम-से-कम दो लोगों के संपर्क में था। पुलिस ने बताया ,आईएसआई के दोनों हैंडलर ‘कर्नल गाजी’ के संदेश को उसैदुर रहमान तक पहुंचाया करते थे। पुलिस मान रही है कि गाजी ही आक का रास्ता चुनने वाले भारतीयों की ट्रेनिंग की जिम्मेदारी निभाता है। वही पाकिस्तान मिलिट्री के अपने दो जूनियर ऑफिसरों को गाइड किया करता है जिनकी पहचान अब जब्बार और हमजा के रूप में हुई है।
पाकिस्तान आतंकी विभिन्न राज्यों में फैले हुए थे , तथा त्यौहार के महीनों में अपने इस नापाक इरादे को पूरा करने एवं देश के माहोल को बिगाड़ने की फरार में थे। ऐसा बताया जा रहा है कि कर्नल गाजी के निर्देशों से ही रहमान ने अपने बेटे ओसामा को ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान भेजा था। उसने अपने भाई उमैदुर को आंतकी खेमे में भर्तियों को जिम्मेदारी दे रखी थी।
आतंकियों ने अपने बयान में बताया कि उन्हें हमले के लिए 15 दिनों की ट्रेनिंग दी गई थी । आईईडी असेंब एवं बम बनाने के साथ-साथ रोजमर्रा के सामानों में छिपाकर हथियारों को एक जगह से दूसरी जगह सावधानी से ले जाने की तथा एक-47 और छोटे-छोटे हथियार चलाने की भी सीख ट्रेनिंग के दौरान मिली। ट्रेनिंग के बाद दोनों को मस्कट के रास्ते ही भारत भेज गया था। परंतु दिल्ली पुलिस द्वारा इन सारे आतंकियों को गिरफ्तार कर इनके इरादे को नाकामयाब कर दिया गया।