किसान आंदोलन : सुखबीर और हरसिरत कौर समेत 15 कार्यकर्ता हिरासत में

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल और हरसिरत कौर को आज दिल्ली में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। किसान आंदोलन के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर  संसद भवन तक मार्च निकालने की उनकी योजना के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया।

September 17, 2021 - 17:13
December 10, 2021 - 08:46
 0
किसान आंदोलन : सुखबीर और हरसिरत कौर समेत 15 कार्यकर्ता हिरासत में
सुखबीर और हरसिरत कौर @TV9 Bharatvarsh

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल और हरसिरत कौर को आज दिल्ली में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। किसान आंदोलन के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर  संसद भवन तक मार्च निकालने की उनकी योजना के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया। सुरक्षा कारणों को देखते हुए दिल्ली में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है | 

दिल्ली में आज 3 कृषि कानूनों के चलते हो रहे प्रदर्शन को पूरा एक साल होने पर आज अकाली दल के नेता हो रहे प्रदर्शन में हिस्सा लेने पहुंचे। इस मौके पर बड़ी संख्या में अकाली दल के कार्यकर्ता भी पहुंचे।  सुखबीर बादल और हरसिरत कौर समेत सभी प्रदर्शनकारी गुरुद्वारा रकाबगंज से संसद भवन तक मार्च निकालने वाले थे| दिल्ली पुलिस ने वीरवार रात ही सुरक्षा बढ़ा कर संसद की तरफ जाने वाले रास्तों पर बरीकेडिंग कर दी थी ताकी आंदोलन को रोका जा सके। 
अकाली दल के कार्यकर्ताओं खासकर युवा वर्ग की ओर से बरीकेडिंग तोड़ने का प्रयास और आंदोलन करने की मांग की गई। इसी के चलते सुखबीर और हरसिरत समेत अन्य कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।  हालांकि, दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्हें आंदोलन व मार्च की न तो कोई सूचना दी गई और न ही उन्होंने ऐसे किसी मार्च की इज़ाजत दी थी।

अकाली दल की वक्ता दलजीत सिंह चीमा ने ट्वीट कर कहा कि ‘’ये दिल्ली में आपातकालीन इमरजेंसी की स्तिथि बन गई है।’’ परामबंस सिंह रोमाना का कहना है कि “हमने एक शांतिपूर्ण मार्च का ऐलान किया था, और ऐसे मार्च/आंदोलन को रोकना लोकतंत्र का अपमान है। उन्होंने यह भी कहा की हमारे युवा कार्यकर्ता दिल्ली में जगह-जगह आंदोलन करने के लिए बैठे हैं। सुखबीर बादल ने अपनी गिरफ्तारी से पहले यह कहा था कि ‘’हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह बताने आए है की सिर्फ पंजाब ही नहीं पूरा देश उनकी सरकार के खिलाफ है ।’’  

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.