IPL 2021: आईपीएल 2021 का दूसरा सीजन देखने से पहले जानिए पहले चरण में क्या-क्या हुआ।

19 सितंबर से आईपीएल 2021 का दूसरा लेग शुरू हो रहा है। इसे देखने से पहले जानिए कि कौनसी टीम की कैसी स्थिति है और पहले लीग में अब तक क्या-क्या हो चुका है। वहीं दुसरी लीग में कौनसी टीम कमजोर है और कौन मजबूत है।

September 15, 2021 - 19:45
December 10, 2021 - 08:42
 0
IPL 2021: आईपीएल 2021 का दूसरा सीजन देखने से पहले जानिए  पहले चरण  में क्या-क्या हुआ।
IPL 2021@ insidesport

किसी भी वेब सीरीज या टीवी शो के नए सीजन को देखने के लिए आपको पुराने सीजन के एक रीकेप की जरुरत तो पड़ती ही है। आईपीएल 2021 का भी दूसरा चरण शुरु हो रहा है। हम में से कई लोग होंगे जिनको आईपीएल 2021 का पहला चरण ठीक से याद नहीं होगा, तो फिक्र किस बात की। 19 सितंबर से शुरु हो रहे आईपीएल 2021 का दूसरा चरण देखने से पहले, पहले चरण का एक क्विक रीकेप यहां जान लीजिए।

दरअसल कोरोना के कारण आईपीएल 2021 को 3 मई को स्थगित कर दिया गया था। तब तक इस चरण में 29 मैच खेले जा चुके थे। 8 में से 6 मैच जीतकर 12 पॉइंटस के साथ दिल्ली सबसे टॉप पर चल रही थी। वहीं तीन बार की चैंपियन धोनी की टीम सीएसके 7 में से 5 मैच जीत चुकी थी और 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर थी। पहले चरण में सबसे ज्यादा रन बनाकर दिल्ली के शिखर धवन ओरेंज केप की रेस में सबसे आगे थे। वह 134 के स्ट्राइक रेट से 380 रन बना चुके थे। गेंदबाजी में आरसीबी के हर्षल पटेल सबसे आगे थे। वह सिर्फ सात मैचों में 17 विकेट ले चुके थे।

जानिए आखिर आईपीएल को स्थगित क्यों करना पड़ा था:

भारत में उस समय कोरोना की दूसरी लहर भयंकर रुप ले चुकी थी। इसी बीच कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती औऱ संदीप वॉरियर कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इसके कारण 3 मई को कोलकाता और बैंगलोर के बीच होने वाले मैच को स्थगित करना पड़ा। इस दौरान ही चैन्नई के सपोर्ट स्टाफ के 4 सदस्य भी पॉजिटिव हो गए थे। चैन्नई ने संपर्क में आए सभी खिलाड़ियों की निगेटिव रिपोर्ट आने तक मैच खेलने से इनकार कर दिया था। यह मामला चल ही रहा था कि दिल्ली के अमित मिश्रा और सनराइजर्स के ऋध्दिमान भी कोरोना की चपेट में आ गए। इसके बाद बीसीसीआई को आखिरकार आईपीएल स्थगित करना ही पड़ा। अब 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल के दूसरे चरण की शुरूआत होगी। इस दौरान बचे हुए 31 मैच खेले जाएंगे।

जानिए सभी टीमों की पॉइंट्स टेबल की स्थिति क्या थी।

पहले चरण में दिल्ली पंजाब अपने 8-8 मैच खेल चुकी थी। बाकी टीमों ने 7-7 मैच खेले थे। हम आपको बता चुके हैं कि दिल्ली और चैन्नई पहले और दूसरे नंबर पर काबिज हैं। पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ आरसीबी तीसरे नंबर पर बनी हुई है। वहीं चार मैच जीतकर गत विजेता मुंबई चौथे स्थान पर है। 3-3 मैच जीतकर राजस्थान और पंजाब पांचवे व छठे नंबर पर हैं। कोलकाता सातवे स्थान पर और सबसे नीचे के पायदान पर हैदराबाद है।

जानिए कौनसी टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मजबूत स्थिति में है और कौनसी कमजोर:

दिल्ली कैपिटल्स काफी मजबूत बनी हुई है। दिल्ली अगर बाकी 6 मैच में से तीन भी जीतती है तो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

वहीं चैन्नई सुपर किंग्स अगर 7 में से 4 मैच जीतेगी तो उसके लिए अंतिम चार में पहुंचने का रास्ता साफ हो जाएगा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर भी चैन्नई वाली नाव में ही सवार है। आरसीबी भी अगर 4 मैच जीतती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।

वहीं मुंबई इंडियंस का रनरेट आरसीबी से अच्छा है। अगर मुंबई 4 मैच जीतेगी तो अंतिम चार में पहुंच सकती है।

राजस्थान रॉयल्स के लिए ये सफर मुश्कलों भरा रहने वाला है। उसके मुख्य खिलाड़ी स्टॉक्स, बटलर, और आर्चर नहीं है। ऐसे में उन्हें कम से कम 7 मैच जीतने होंगे तभी कुछ हो सकता है।

पंजाब किंग्स भी अभी काफी कमजोर स्थिति में है। लोकेश राहुल की कप्तानी वाली पंजाब को अगर अंतिम चार में पहुंचना है तो 6 में से 5 मैच तो जीतने ही होंगे।

कोलकाता की नाव तो काफी पानी में है। 7 में से 6 मैच तो जीतने ही हैं। अगर पांच जीते तो नेट रनरेट वाला मामला फंस सकता है।

सनराइजर्स हैदराबाद की नाव तो लगभग डूब ही चुकी है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उन्हें करिश्मा दिखाना पड़ेगा और अपने सभी सातों मैच जीतने पड़ेंगे। कप्तान बदल चुकी इस टीम के लिए यह काफी मुश्किल चुनौती है।