Cricket Facts in Hindi: सबसे ज्यादा समय में ली गई हैट्रिक के बारे में आईए जानते हैं

ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मर्व hughes के नाम पर दर्ज है। मर्व hughes ने 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक चटकायी थी। मर्व hughes ने 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुर्तली एंब्रोस को आउट किया और 37वें ओवर की पहली गेंद पर पैट्रिक पीटरसन का विकेट लिया था।

January 19, 2023 - 05:15
February 13, 2024 - 14:37
 0
Cricket Facts in Hindi: सबसे ज्यादा समय में ली गई हैट्रिक के बारे में आईए जानते हैं
Cricket Facts in Hindi

यूं तो क्रिकेट के इतिहास में गिने चुने ही गेंदबाज है जिन्होंने हैट्रिक ली है। जब कोई गेंदबाज लगातार तीन गेंदों पर विकेट लेता है तो उससे हैट्रिक कहते है। अक्सर गेंदबाज केवल कुछ मिनटों में ही हैट्रिक ली लेता है। लेकिन क्या अपने कभी सुना है कि किसी गेंदबाज को हैट्रिक लेने में 1 दिन से भी ज्यादा समय लगा हो

। ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मर्व hughes के नाम पर दर्ज है। मर्व hughes ने 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट्रिक चटकायी थी। मर्व hughes ने 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर कुर्तली एंब्रोस को आउट किया और 37वें ओवर की पहली गेंद पर पैट्रिक पीटरसन का विकेट लिया था। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 1 दिन बल्लेबाजी की। लेकिन उसके बाद मर्व hughes ने अपने स्पेल की पहली ही गेंद में गार्डन ग्रीनेज को एलबीडब्ल्यू आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की। इस हैट्रिक को पूरा करने में मर्व को 1 दिन से ज्यादा लगे जो आज भी सबसे ज्यादा समय में ली गई हैट्रिक में पहले नंबर पर है। मर्व ने इस मैच में 13 विकेट चटकाए। मर्व की हैट्रिक के बावजूद इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा था। वेस्टइंडीज ने ये मैच 169 रनों के भारी अंतर से जीता था।

Akash Awasthi Akash Awasthi is an intern at The Lokdoot. He covers sports and political news.