Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता के भूकंप ने मचाई भारी तबाही, बड़ी संख्या में घर हुए मलबे में तब्दील

Earthquake Afghanistan: भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है। पर्यावरण का चक्र बिगड़ने पर  भूकंप के मामले पहले से अधिक हो गए हैं। धरती के अंदर प्लेटों का आपस में टकराना ही भूकंप की असली वजह है।

June 24, 2022 - 20:18
June 26, 2022 - 20:19
 0
Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता के भूकंप ने मचाई भारी तबाही, बड़ी संख्या में घर हुए मलबे में तब्दील
Earthquake in Afghanistan

Earthquake in Afghanistan: अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता से आए भूकंप ने भारी तबाही मचा दी है। आपदा प्रबंधन में लगे अधिकारियों के मुताबिक 1000 लोगों की मौत हुई है और 1500 से ज्यादा लोगों के घायल होंने की सूचना है।


सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र

अफगानिस्तान से लगभग 44 किलोमीटर दूर,51 किलोमीटर की गहराई में भूकम्प आया था। भूकंप की तेज़ तीव्रता के कारण अफगानिस्तान के पड़ोसी देश पाकिस्तान के लाहौर ,क्वेटा,मुल्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, साथ ही बताया जा रहा है कि भारत में भी इसके झटके महसूस किए गए।


जारी है बचाव का काम

भूकंप की वजह से अफगानिस्तान में बड़ी संख्या में घर मलबे में तब्दील हो गए हैं। यहाँ से आ रही तस्वीरों में घायलों को स्ट्रेचर में ले जाते हुए दिख रहे हैं, दूर-दराज़ के इलाक़ों से हेलिकॉप्टर के ज़रिए घायलों को अस्पतालों में भर्ती किया जा रहा है।

तालिबान के नेता हिब्तुल्लाह अखुंदजादा ने बुधवार को बताया कि सैकड़ों घर तबाह हो गए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या अभी भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। सरकार के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्वीट किया- दुर्भाग्य से, कल रात पक्तिका प्रांत के चार जिलों में भीषण भूकंप आया था, जिसमें हमारे सैकड़ों देशवासी मारे गए और घायल हो गए। वहीं, दर्जनों घर तबाह हो गए। हम सभी इमरजेंसी एजेंसियों से अपील करते हैं कि आगे की तबाही को रोकने के लिए इस इलाके में टीमें भेजें। वहीं तालिबानी प्रशासन के आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के प्रमुख मोहम्मद नसीम हक्कानी  ने बताया कि प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्य जारी है।

क्यों आता है भूकंप?

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है। पर्यावरण का चक्र बिगड़ने पर  भूकंप के मामले पहले से अधिक हो गए हैं।
धरती के अंदर प्लेटों का आपस में टकराना ही भूकंप की असली वजह है। अंदर 7 प्‍लेट्स होती हैं जो लगातार घुमती रहती हैं। इसे अंग्रेजी में प्‍लेट टैक्‍टॉनिकक और हिंदी में प्‍लेट विवर्तनिकी कहते हैं। जहां पर ये प्‍लेट्स टकाराती हैं, वहां जोन फॉल्‍ट लाइन फॉल्‍ट होता है। जब बार- बार प्‍लेट्स टकराती हैं तो कोने मुड़ने लगते हैं और ज्‍यादा दबाव बनने पर प्‍लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में धरती से ऊर्जा  बाहर आने की कोशिश करती हैं, जिससे रफ्तार बिगड़ती है और भूकंप की स्थिति पैदा होती है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.